अयोध्या में दो लोगों की मौत:एक व्यक्ति की करंट से जान गई, दूसरा पंखे से लटका मिला

अयोध्या जिले में दो अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हुई पहली घटना पटरंगा थाना क्षेत्र के होलूपुर गांव में हुई, जहां लल्ला जायसवाल नामक व्यक्ति की विद्युत करंट लगने से मौत हो गई। वहीं, दूसरी घटना कुमारगंज थाना क्षेत्र के पूरे भदई शुक्ल गांव में सामने आई, जहां दिलीप कुमार शुक्ला का शव उनके घर में पंखे से लटका मिला। दोनों मामलों में पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच जारी है। पहली घटना: विद्युत करंट से लल्ला जायसवाल की मौत
पटरंगा थाना क्षेत्र के होलूपुर गांव में लल्ला जायसवाल अपने दैनिक कार्य में व्यस्त थे, तभी अचानक वे विद्युत करंट की चपेट में आ गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पटरंगा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह हादसा बिजली के तारों या किसी विद्युत उपकरण के संपर्क में आने से हुआ। पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है ताकि हादसे के सटीक कारणों का पता लगाया जा सके। दूसरी घटना: दिलीप कुमार शुक्ला की संदिग्ध आत्महत्या
दूसरी घटना कुमारगंज थाना क्षेत्र के पूरे भदई शुक्ल गांव में हुई, जहां दिलीप कुमार शुक्ला का शव उनके घर के एक कमरे में पंखे से गमछे के फंदे पर लटका मिला। परिजनों ने बताया कि दिलीप नशे की लत के शिकार थे और अक्सर नशे की हालत में घर में विवाद करते थे। उनके इस व्यवहार से परिवार में तनाव का माहौल रहता था। दिलीप के तीन बच्चे हैं, और उनकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।कुमारगंज थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला आत्महत्या प्रतीत हो रहा है। पुलिस जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
दोनों मामलों में पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। पटरंगा और कुमारगंज थाना पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सटीक कारणों का खुलासा हो सकेगा।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर