डॉक्टर ने किसान को डंडा लेकर दौड़ाया,VIDEO:पीलीभीत में गलत इलाज से मवेशी की मौत का आरोप, शिकायत पर धमकाया
पीलीभीत के पूरनपुर तहसील के गांव बबरौआ में एक किसान को पशु चिकित्सक ने डंडा लेकर दौड़ा लिया। आरोप है कि किसान की गर्भवती भैंस के बच्चे की गलत इलाज से मौत हो गई थी। किसान जब शिकायत लेकर पहुंचा तो डॉक्टर ने डंडा लेकर धमकाया। जिसका वीडियो भी सामने आया है। किसान सुरेश चंद्र ने बताया कि उनकी भैंस की तबीयत बिगड़ने पर उन्होंने मढ़ाखुर्द कला स्थित पशु चिकित्सालय से संपर्क किया। चिकित्सक ने खुद आने की बजाय अपने एक प्राइवेट सहयोगी को भेज दिया। सहयोगी द्वारा दी गई गलत दवा से भैंस के पेट में पल रहा बच्चा मर गया। जब किसान ने इस मामले में चिकित्सक से जवाब मांगा तो वह डंडा लेकर उनके घर पहुंच गया। चिकित्सक ने गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। इस घटना से गांव में तनाव फैल गया। ग्रामीणों ने चिकित्सक के व्यवहार पर नाराजगी जताई। सुरेश चंद्र ने बताया कि वह गरीब परिवार से हैं और भैंस उनकी आजीविका का मुख्य स्रोत थी। उन्होंने इस मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी से की है। दोषी चिकित्सक और उसके सहयोगी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों ने प्रशासन से ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की मांग की है। सीवीओ प्रवीण त्यागी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply