नौबतपुर प्रखंड के रुस्तमगंज में मंगलवार की शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे ने माहौल तनावपूर्ण बना दिया। तेज रफ्तार हाईवा ने सड़क पार कर रहे दूध विक्रेता नागेश्वर यादव (65) को रौंद दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और देखते ही देखते बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा होकर उग्र हो गए। हाई कोर्ट जस्टिस की एस्कॉर्टिंग कर रही पुलिस गाड़ी पथराव गुस्साए ग्रामीणों ने मुख्य सड़क को जाम कर वाहनों में तोड़फोड़ शुरू कर दी। प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उन्होंने मृतक के शव को सड़क पर रखकर न्याय की मांग की। इसी दौरान पटना हाई कोर्ट के एक जस्टिस की एस्कॉर्टिंग कर रही पुलिस गाड़ी वहां से गुजर रही थी। भीड़ ने उस पर भी पथराव कर दिया, जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया और एक सैप जवान घायल हो गया। हालांकि, पुलिस ने सूझबूझ दिखाते हुए जस्टिस के वाहन को सुरक्षित निकालकर दूसरे रूट से रवाना कर दिया। कैसे हुई घटना ? ग्रामीणों का कहना है कि मृतक रोज की तरह दूध बेचकर घर लौट रहे थे, तभी तेज गति से आ रही हाईवा ने उन्हें कुचल दिया। हादसे के तुरंत बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने कई बार समझाने का प्रयास किया, पर भीड़ नहीं मानी। अंततः प्रशासन को हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को हटाना पड़ा और सड़क पर लगे जाम को हटाकर यातायात बहाल किया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतक नागेश्वर यादव अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए लंबे समय से दूध विक्रय का काम कर रहे थे। नौबतपुर थाना प्रभारी संजीत कुमार ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। फरार चालक की पहचान की जा रही है और जल्द ही उसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।
https://ift.tt/Kpt4J3D
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply