नवरात्रि से पहले मूर्ति बनाने का काम जोरों पर:उन्नाव में दुर्गा प्रतिमाओं की मांग बढ़ी, 10 हजार से 1 लाख तक कीमत
उन्नाव में शारदीय नवरात्रि की तैयारियां जोरों पर हैं। 22 सितंबर से शुरू हो रहे नवरात्रि को देखते हुए मूर्तिकारों के कारखानों में दिन-रात काम चल रहा है। मां दुर्गा की प्रतिमाओं की मांग में इस साल बढ़ोतरी देखी जा रही है। मरहला चौराहे पर स्थित बंगाली मूर्तिकार अशोक पॉल और मनीष पॉल के अनुसार इस साल प्रतिमाओं की मांग पिछले साल से अधिक है। कानपुर, रायबरेली, कन्नौज और आसपास के जिलों से लोग मूर्तियां खरीदने उन्नाव आ रहे हैं। मूर्तियों को आकर्षक बनाने के लिए विशेष रंग-रोगन का प्रयोग किया जा रहा है। चुनर और चमकीले कपड़ों से सजावट की जा रही है। इस साल मूर्तियों की कीमतें भी बढ़ी हैं। छोटी प्रतिमाएं 10 हजार रुपये से शुरू हैं। बड़ी प्रतिमाओं की कीमत एक लाख रुपये तक है। कपड़े और सजावटी सामान की बढ़ी कीमतों के कारण मूर्तियां महंगी हुई हैं। नगर में जगह-जगह पंडालों की सजावट और जागरण की तैयारियां चल रही हैं। भक्त नौ दिनों तक विधिवत पूजा-अर्चना करेंगे। नवरात्रि के समापन पर प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा। मूर्तिकारों की कला से निर्मित देवी प्रतिमाएं भक्तों की आस्था का केंद्र बन रही हैं। आने वाले दिनों में मूर्तिकारों के कारखानों से तैयार प्रतिमाएं अलग-अलग जिलों के पंडालों तक पहुंचेंगी और भक्तजन मां की आराधना कर सुख-समृद्धि की कामना करेंगे।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply