नोएडा में थाना साइबर क्राइम व थाना फेस-1 नोएडा पुलिस ने मल्टी नेशनल कंपनियों में जॉब , प्लेसमेंट दिलवाने के नाम पर बेरोजगार युवाओं से ठगी करने वाले कॉल सेंटर को पकड़ा है। इसके मास्टरमाइंड साइबर ठग को सेक्टर-2 से गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम विशाल कुमार है। वह दिल्ली का रहने वाला है। विशाल बीए पास है। इसके पास से एक लैपटॉप, तीन चेकबुक, तीन पासबुक, 19 डेबिट कार्ड, 29 सिम कार्ड, 30 मोबाइल फोन व 172 वर्क कॉलिंग संबंधित डेटा बरामद किया गया है। ये अब तक 150 से ज्यादा युवाओं से ठगी कर चुका है। 25 हजार रुपए तक लेते है पुलिस पूछताछ के दौरान बताया कि डार्क वेब से खरीदे गए डेटा से मिले नंबर से फोन करते है। इसके बाद बेरोजगार युवाओं को उनके सीवी के अनुसार मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी दिलाने का लालच देते है। रजिस्ट्रेशन के नाम पर 4 से 25 हजार रुपए लेते है। इसके अलावा अन्य प्रोसेस के नाम पर पैसे लेते है। पैसा आने पर ये अलग-अलग कंपनियों के नाम पर फर्जी इमेल आईडी तैयार करते है। इसी ई मेल से लोगों को ऑफर लेटर भेजते है। इसके बाद प्लेसमेंट के नाम पर विभिन्न फर्जी बैंक खातों में धनराशि ट्रांसफर कराते थे। 10 से अधिक मिले बैंक खाते पकड़ा गए मास्टर माइंड के 10 से अधिक खाते मिले है। इनके ट्रांजैक्शन को खंगाला जा रहा है। काफी डेटा मिला है। खातों में लाखों रुपए जमा है। ये पैसा नौकरी के नाम पर ठगी के जरिए ट्रांसफर कराया गया है। इसको फ्रीज कराया गया। ऑफर लेटर जारी होने के बाद यदि कोई बार-बार फोन करता तो नंबर बदल लेते या बहाने करते रहते थे।
https://ift.tt/NL5YxlE
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply