गोरखपुर के रामगढ़ताल पुलिस ने मंगलवार को फर्जीवाड़ा करने वाले संगठित गिरोह पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की है। यह गिरोह ओरिएन्टल किसान शक्ति एग्रो एंड डेयरी मल्टी स्टेट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड के नाम से फर्जी कंपनी चलाकर करोड़ों की ठगी कर रहा था। आकर्षक ब्याज और मोटे रिटर्न का लालच देकर लोगों से आरडी और एफडी के नाम पर भारी भरकम रकम जमा कराई जाती थी और फिर ऑफिस बंद कर भाग जाते थे। एसपी सिटी अभिनव त्यागी के निर्देश पर संगठित अपराध के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत सीओ कैंट योगेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में थानाध्यक्ष रामगढ़ताल ने इस आर्थिक अपराध से जुड़े गिरोह की तह तक पहुंचते हुए पांच आरोपियों का गैंगचार्ट तैयार किया। जिला मजिस्ट्रेट की स्वीकृति के बाद संतकबीरनगर निवासी गिरोह के लीडर संजय यादव, आनंद कुमार मौर्या, सैयद अली रिजवी, शमशाद अहमद और जय सिंह पर रामगढ़ताल थाने में गैंगस्टर एक्ट में एफआईआर दर्ज की गई है। तारामंडल में खोला था सोसाइटी का कार्यालय पुलिस के अनुसार, गैंग लीडर संजय यादव,अपने गिरोह के साथ मिलकर तारामंडल क्षेत्र में अवैध सोसाइटी का कार्यालय चलाता था। लोगों को आकर्षक ब्याज और लाभ का झांसा देकर आरडी-एफडी में निवेश कराता और बाद में रकम हड़पकर ठिकाने बदल लेता था। इस गिरोह के खिलाफ पहले से ही कई थानों सहजनवां,पीपीगंज,खलीलाबाद और रामगढ़ताल में धोखाधड़ी,जालसाजी,कूटरचना और संगठित अपराध से जुड़े केस दर्ज हैं। पुलिस जांच में सामने आया कि गैंग के सदस्य शमशाद अहमद, आनंद मौर्या, सैयद अली रिजवी और जय सिंह मौर्या भी कंपनी में डायरेक्टर और मैनेजिंग डायरेक्टर बनकर सक्रिय भूमिका निभाते थे। सभी पर अलग-अलग थानों में मुकदमा दर्ज है। पुलिस ने बताया कि गैंग की वजह से आमजन में भय और अविश्वास का माहौल बन गया था, इसलिए गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई आवश्यक थी। गिरोह के खिलाफ दर्ज मुकदमे की जांच तेज कर दी गई है और पीड़ितों से भी संपर्क कर उनके बयान दर्ज किए जा रहे हैं। पुलिस अब उनके अवैध रूप से अर्जित संपत्तियों का ब्यौरा जुटा रही है, जिन पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/unGkZ7h
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply