हरदोई के कछौना थाना क्षेत्र स्थित टिकारी गांव के प्राचीन मां गोवर्धनी मंदिर में तोड़फोड़ की घटना सामने आई है। अराजक तत्वों ने मंदिर परिसर में मूर्तियों और यज्ञ कुंड को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस घटना से पूरे क्षेत्र में आक्रोश फैल गया है। ग्रामीणों के अनुसार, यह मंदिर क्षेत्र में गहरी आस्था का केंद्र है, जहां दूर-दराज से श्रद्धालु मनोकामनाएं लेकर आते हैं। मंदिर की देखरेख करने वाले स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता आर.बी. सिंह तोमर उर्फ बबलू सिंह और रोशन वर्मा सोमवार सुबह पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे। उन्होंने देखा कि मंदिर की मूर्तियां, यज्ञ कुंड और यज्ञशाला की दीवारें क्षतिग्रस्त कर दी गई थीं। यह दृश्य देखकर उन्होंने तत्काल गांव के लोगों को सूचना दी, जिसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मंदिर पर एकत्र हो गए। ग्रामीणों ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचित किया। कछौना थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों ने इस कृत्य को सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास बताया। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि दोषियों की जल्द पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। पुलिस फिलहाल आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज, ग्रामीणों के बयानों और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है। घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव और रोष का माहौल है।
https://ift.tt/DUKIn3a
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply