देवरिया में मंगलवार तड़के घने कोहरे के कारण एक पिकअप डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में पिकअप चालक मनोज कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहा उनका इलाज चल रहा है। वाहन का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, भटवलिया चौराहे के पास सुबह घना कोहरा छाया हुआ था, जिससे दृश्यता बेहद कम थी। चालक मनोज कुमार सब्जी लेकर बड़ी मंडी जा रहे थे। कोहरे के कारण उन्हें डिवाइडर दिखाई नहीं दिया और वाहन सीधे उससे जा टकराया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकअप का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल मनोज को वाहन से बाहर निकाला। एम्बुलेंस बुलाकर उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि क्षेत्र में कई दिनों से घना कोहरा पड़ रहा है, लेकिन सड़कों पर डिवाइडर और अन्य संकेतक स्पष्ट रूप से दिखाई नहीं देते, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने क्षतिग्रस्त वाहन को हटवाकर यातायात सामान्य कराया। पुलिस अधिकारियों ने वाहन चालकों से अपील की है कि कोहरे में धीमी गति से वाहन चलाएं, हेडलाइट और इंडिकेटर का प्रयोग करें तथा सड़क किनारे बने चिन्हों पर विशेष ध्यान दें। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि कोहरे के मौसम में सड़कों पर रिफ्लेक्टर, संकेतक बोर्ड और डिवाइडर पर चमकीले निशान लगाए जाएं ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं को रोका जा सके। घायल चालक मनोज कुमार की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
https://ift.tt/8RBvyMS
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply