बिजनौर जिला कांग्रेस कमेटी की एक बैठक आज कांग्रेस कार्यालय में आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष हेनरीता राजीव सिंह ने की, जबकि संचालन जिला उपाध्यक्ष (संगठन) शजावेद अंसारी ने किया। बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी 14 दिसंबर 2025 को प्रस्तावित कांग्रेस नेता राहुल गांधी की रैली की तैयारियों पर चर्चा करना था। रैली को सफल बनाने और बिजनौर जिले से अधिकतम जनभागीदारी सुनिश्चित करने के लिए कार्ययोजना तैयार की गई। उपस्थित सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने 14 दिसंबर की रैली में बिजनौर से बड़ी संख्या में लोगों को शामिल कराने का संकल्प लिया। इसी दौरान, जिला कांग्रेस कमेटी ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी का 79वां जन्मदिन भी मनाया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने केक काटा और फल वितरित कर उन्हें बधाई दी। जिला कांग्रेस कमेटी ने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं और आम जनता से 14 दिसंबर को राहुल गांधी की रैली में बढ़-चढ़कर भाग लेकर उसे सफल बनाने की अपील की है। बैठक में ओमवती देवी (पूर्व सांसद), आर.के.सिंह (पूर्व आईएएस), एडवोकेट विक्रम सिंह, विनोद तोमर, अनिल त्यागी, अब्दुल समद आजाद, शाह आलम, मोहम्मद मतीन, मोहम्मद सलीम, हुकुम सिंह, मीनू गोयल, मास्टर रामपाल, इकबाल ठेकेदार, अहसन जमील, हरि सिंह सागर, जसराम सिंह, चौधरी लताफत हुसैन, विश्वमोहन, हाजी नसीम, सुनीता देवी, राशिद हुसैन, प्रदीप ठाकुर, हाजी अहसान, मकसूद, दीपक, सुकंदीलाल, मिंटू, अंकित और अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
https://ift.tt/1QSfmAp
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply