वाराणसी के करौंदी स्थित गवर्नमेंट आईटीआई कॉलेज परिसर में काशी सांसद रोज़गार महाकुंभ-2025 का भव्य शुभारंभ हुआ। उद्घाटन समारोह में प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उद्घाटन के साथ ही परिसर में सुबह से ही हजारों की संख्या में छात्र-छात्राएं पहुंच गए और विभिन्न कंपनियों के स्टॉल पर लंबी कतारें देखी गईं। 2 दिनों तक चलेगा रोजगार मेला जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने बताया कि दो दिवसीय इस मेगा जॉब फेयर में देश और विदेश की लगभग 300 राष्ट्रीय व बहुराष्ट्रीय कंपनियां प्रतिभाग कर रही हैं, जिनका लक्ष्य 20,000 से अधिक युवाओं को मौके पर रोजगार उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि यह महाकुंभ पूर्वांचल के युवाओं के लिए रोज़गार के नए द्वार खोलने वाला ऐतिहासिक अवसर है। विभिन्न सेक्टर की कंपनी होगी शामिल आईटी, ऑटोमोबाइल, बैंकिंग, सिक्योरिटी, टेक्सटाइल, सेल्स-मार्केटिंग, रियल एस्टेट सहित विभिन्न सेक्टरों की बड़ी कंपनियों के साथ-साथ UAE, दुबई, ओमान और शारजाह की कई इंटरनेशनल कंपनियों ने भी अपने स्टॉल लगाए हैं।जिला प्रशासन और सेवायोजन विभाग द्वारा छात्रों के लिए निःशुल्क ऑन-स्पॉट रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। उद्घाटन समारोह के दौरान मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि प्रदेश सरकार के प्रयासों और बेहतर इंडस्ट्रियल माहौल की वजह से बड़ी कंपनियां आज पूर्वांचल के युवाओं को रोज़गार देने के लिए खुद आगे आ रही हैं। उन्होंने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन युवाओं के करियर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
https://ift.tt/NseVQSy
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply