जौनपुर में त्योहारों के बाद महानगरों को लौट रहे यात्रियों के कारण ट्रेनों में भारी भीड़ देखी जा रही है। दिल्ली, कोलकाता, गुजरात और महाराष्ट्र जाने वाली ट्रेनों में कन्फर्म सीट मिलना मुश्किल हो गया है, जिससे वेटिंग लिस्ट 100 के पार पहुंच गई है। जौनपुर से चलने वाली प्रमुख ट्रेनें जैसे गोदान एक्सप्रेस, किसान एक्सप्रेस, श्रमजीवी एक्सप्रेस और दून एक्सप्रेस में ‘नो रूम’ की स्थिति है। इसका अर्थ है कि इन ट्रेनों में कोई भी सीट उपलब्ध नहीं है। यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए चलाई गई पूजा स्पेशल ट्रेनों में भी लंबी वेटिंग चल रही है। दीपावली और छठ पर्व मनाकर घर लौटे लोग अब अपने कार्यस्थलों पर वापस जा रहे हैं। जिन यात्रियों ने पहले से टिकट बुक करा लिए थे, उनकी यात्रा आसान है, लेकिन बिना बुकिंग वाले यात्रियों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। लंबी दूरी की सभी ट्रेनों में सीटें पूरी तरह भर चुकी हैं। ऐसे में तत्काल टिकट ही यात्रियों के लिए एकमात्र सहारा बचा है। हालांकि, आरक्षण काउंटरों पर आधी रात से लाइन लगाने के बावजूद अधिकांश लोगों को तत्काल टिकट नहीं मिल पा रहे हैं। एक काउंटर से केवल दो से तीन तत्काल टिकट ही बन पा रहे हैं, जिससे कई यात्री निराश होकर लौट रहे हैं। विभिन्न ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट की स्थिति गंभीर बनी हुई है। कामायनी एक्सप्रेस में 103, गाजीपुर-बांद्रा में 100, मऊ-एलटीटी में 82, महानगरी एक्सप्रेस में 90, सोहेलदेव एक्सप्रेस में 80 और सद्भावना एक्सप्रेस में 40 से अधिक वेटिंग चल रही है। जौनपुर जंक्शन के आरक्षण प्रभारी सुनील मिश्रा ने बताया कि सभी लंबी दूरी की ट्रेनों में सीटें पूरी तरह भर चुकी हैं और वेटिंग लिस्ट 100 के पार पहुंच गई है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि यह स्थिति आगामी 10 नवंबर तक बनी रहने की संभावना है। रेलवे यात्रियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसका ध्यान रख रहा है।
https://ift.tt/STAGg7F
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply