उन्नाव के सफीपुर क्षेत्र के रहिमाबाद गांव में स्थित एक मुर्गी फार्म के संचालन को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा इसे बंद करने का आदेश दिए जाने के बावजूद फार्म का संचालन जारी है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी उन्नाव को प्रार्थना पत्र देकर सख्त कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों का आरोप है कि लखनऊ निवासी अता-उल-रहमान सिद्दीकी द्वारा संचालित यह मुर्गी फॉर्म पिछले कई महीनों से गांव में भारी प्रदूषण और बीमारियां फैला रहा है। उनका कहना है कि प्रशासन की ओर से केवल औपचारिकता निभाई जा रही है, जबकि जमीनी स्तर पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। जानकारी के अनुसार, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने 13 अक्टूबर 2025 को फॉर्म को पर्यावरण मानकों का उल्लंघन करने और स्वास्थ्य जोखिम बढ़ाने के आधार पर बंद करने का आदेश जारी किया था। आदेश में स्पष्ट उल्लेख था कि फॉर्म से निकलने वाली दुर्गंध, कचरा और वायु प्रदूषण स्थानीय आबादी के लिए गंभीर खतरा पैदा कर रहा है। इसके बावजूद, लगभग दो महीने बीत जाने के बाद भी फॉर्म में उत्पादन और संचालन पहले की तरह ही चल रहा है, जिससे ग्रामीणों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। रहिमाबाद के निवासियों का कहना है कि फार्म से निकलने वाली तेज दुर्गंध के कारण घरों में रहना मुश्किल हो गया है। हवा में फैलता प्रदूषण बच्चों और बुजुर्गों पर सबसे अधिक प्रभाव डाल रहा है। कई लोगों ने सांस लेने में दिक्कत, आंखों में जलन और बार-बार बुखार आने जैसी स्वास्थ्य समस्याएं बताई हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि मुर्गी फॉर्म के पास उचित अपशिष्ट प्रबंधन प्रणाली नहीं है, जिसके चलते कचरा खुले में डंप होता है और संक्रमण फैलने का खतरा बना रहता है। फॉर्म को पूरी तरह से बंद कराया ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि आदेश की अवहेलना करने वाले संचालक पर तत्काल सख्त कार्रवाई की जाए और फॉर्म को पूरी तरह से बंद कराया जाए। उनका कहना है कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का आदेश प्रभावी नहीं हो रहा है, जिसके चलते प्रशासनिक लापरवाही का आरोप भी लग रहा है। प्रदूषण की समस्या से राहत ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे। मामले ने अब तूल पकड़ लिया है और जिलाधिकारी कार्यालय ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों को उम्मीद है कि प्रशासन इस बार त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें प्रदूषण की समस्या से राहत दिलाएगा।
https://ift.tt/xIqkTJU
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply