बदायूं के सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के नरऊ बुजुर्ग गांव में घरेलू विवाद से परेशान एक 50 वर्षीय व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ खा लिया। शुक्रवार को हुई इस घटना के बाद इलाज के दौरान शनिवार को उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान जय सिंह पुत्र भोलेराम के रूप में हुई है। परिवार के सदस्यों ने उसे तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया था, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। शनिवार को मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान जय सिंह ने दम तोड़ दिया। पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद मृतक के बेटे सूरज ने बताया कि उनके पिता जय सिंह का अपनी मां से किसी बात को लेकर अक्सर विवाद होता था। सूरज के अनुसार, उनकी मां का किसी अन्य व्यक्ति से संबंध होने की बात पर घर में अक्सर कलह होती थी। जय सिंह रिक्शा चलाकर परिवार का गुजारा करते थे। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने जानकारी दी कि परिजनों की तहरीर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने घटनास्थल का भी निरीक्षण किया है।
https://ift.tt/6pb2hdR
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply