गोरखपुर में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) का काम जल्द ही पूरा हो जाएगा। लगभग 95 प्रतिशत फार्मों की आनलाइन फीडिंग की जा चुकी है। कुल मतदाताओं का 16 प्रतिशत यानी लगभग 5.76 लाख नाम ऐसे मिले हैं, जो बोगस की श्रेणी में हैं। यानी इन मतदाताओं की या तो मृत्यु हो गई है या डुप्लीकेट हैं या परमानेंट शिफ्ट हो चुके हैं। इनका नाम कटना तय है। हालांकि जो 5 प्रतिशत डिजिटाइजेशन होना है, उसमें यह संख्या और बढ़ने की उम्मीद है।
आनलाइन फीडिंग के दौरान एक और मामला सामने आया है। कई बार चेतावनी देने के बाद भी कई लोगों ने दो विधानसभा क्षेत्रों से गणना प्रपत्र भर दिया है। 2025 की मतदाता सूची में उनके नाम एक से अधिक विधानसभा क्षेत्रों में थे, इसलिए उन्हें हर जगह से गणना प्रपत्र दिया गया था। यह अपील भी की गई थी कि जमा उसी जगह करें, जहां वोटर रहना चाहते हैं। लेकिन कई लोगों ने दोनों स्थानों पर जमा कर दिया है। अब निर्वाचन आयोग का विशेष पोर्टल उन मतदाताओं को स्वत: चिह्नित कर रहा है, जिन्होंने दो या अधिक स्थानों से गणना प्रपत्र जमा किया है। इससे उनके नाम एक जगह से काट दिए जा रहे हैं। जिले की लगभग 6 विधानसभा क्षेत्रों में सैकड़ों ऐसे मतदाता हैं, जिन्होंने दो स्थानों से गणना प्रपत्र जमा किया है। ऐसे लोगों की सूची बीएलओ को दी गई है और उनका सत्यापन कराया जा रहा है। अब बीएलओ घर-घर जाकर यह जांच कर रहे हैं कि सूची में शामिल मतदाता वास्तव में किस विधानसभा क्षेत्र में निवास करता है। जहां वह नहीं रहता, वहां की सूची से नाम हटा दिया जाएगा। जिले की लगभग छह विधानसभाओं में सैकड़ों की संख्या में ऐसे मतदाता, पकड़ में आए हैं। संबंधित बीएलओ को ऐसे मतदाताओं की सूची उपलब्ध कराकर उनका सत्यापन कराया जा रहा है। अब बीएलओ घर-घर जाकर यह जांच कर रहे हैं कि संबंधित मतदाता वास्तव में किस विधानसभा में निवास करता है, और उसका नाम किस सूची से हटाया जाना चाहिए। गोरखपुर शहर व ग्रामीण की स्थिति भी सुधरी SIR अभियान में अब मात्र 3 दिन शेष हैं। इसके बावजूद पांच प्रतिशत गणना प्रपत्रों की फीडिंग अभी अधूरी है। जिला निर्वाचन अधिकारी व डीएम दीपक मीणा ने बीएलओ को निर्देश दिए हैं कि वे शेष प्रपत्रों का कार्य समयबद्ध रूप से पूरा करें। विधानसभा क्षेत्रों की बात करें तो अधिकतर क्षेत्रों में 97 से 99 प्रतिशत तक फीडिंग हो चुकी है। 3 दिन पहले तक खराब स्थिति में चल रहे गोरखपुर शहर व गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्रों में भी सुधार नजर आ रहा है। सीएम के निर्देश के बाद पार्षद कैंप लगाकर फार्म भरवा रहे हैं। ये दोनों विधानसभा क्षेत्र अब भी पीछे हैं लेकिन यहां भी 90 प्रतिशत से अधिक फीडिंग हो चुकी है। गोरखपुर शहर में 95 तो गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में 92 प्रतिशत फीडिंग हुई है। समय से पूरा होगा लक्ष्य डीएम/जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा ने कहा कि समय से जिले में SIR का काम पूरा हो जाएगा। अब तक 5.56 लाख ऐसे वोटर चिह्नित हुए हैं, जो शिफ्टेड, डुप्लीकेट या मृत श्रेणी में हैं। इनके नाम काटे जाएंगे। यदि कोई मतदाता दो स्थानों से गणना प्रपत्र भर रहा है तो विशेष सॉफ्टवेयर से वह पकड़ में आ जा रहा है। उनका सत्यापन कराकर सूची को अपडेट किया जा रहा है।
https://ift.tt/Uxrd2ya
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply