श्रावस्ती में एक घर से चोरी:मुंबई में मजदूरी करने वाले पिता के घर से सोने-चांदी के जेवरात गायब, बेटियां घर से बाहर थीं

श्रावस्ती:जनपद भिनगा कोतवाली क्षेत्र के अकबरपुर गांव में बीती देर शाम चोरों ने एक घर को निशाना बनाया।बताया जा रहा की मुंबई में मजदूरी करने वाले फरीद खान के घर से चोर सोने-चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए। परिवार के मुताबिक घटना उस समय हुई जब फरीद खान की दोनों बेटियां घर का मुख्य दरवाजा और चैनल गेट बंद करके बाहर गई थीं। चोरों ने पीछे की तरफ से कई फीट ऊंची बाउंड्री को पार किया। उन्होंने चैनल गेट और मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ा। बताया जा रहा की चोरों ने घर में रखी अलमारी से सोने की अंगूठी, मंगलसूत्र और नाक की नथनी समेत कई जेवरात चुरा लिए। जब दोनों बहनें वापस घर लौटीं तो चोरी का पता चला। खबर फैलते ही गांव के लोग मौके पर जमा हो गए। स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। इस चोरी से फरीद खान को काफी नुकसान हुआ है। क्षेत्र में बढ़ती चोरी की वारदातों से लोग डरे हुए हैं।अब गांव के लोग रात में पहरेदारी करने की योजना बना रहे हैं। हालांकि कई गांव में लोग रात में पहरेदारी भी करते हैं।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर