सीतापुर में बीजेपी विधायक ने चौकी इंचार्ज को लगाई फटकार:मजदूर से वसूली की शिकायत पर पुलिसकर्मियों को लगाई फटकार, एसपी को दी जानकारी

सीतापुर में रामपुर मथुरा क्षेत्र की बहादुरगंज पुलिस चौकी में एक मजदूर की शिकायत पर सेउता विधायक ज्ञान तिवारी के अचानक पहुंचने से हड़कंप मच गया। विधायक ने चौकी इंचार्ज व वहां तैनात पुलिसकर्मियों पर भ्रष्टाचार और उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाते हुए कड़ी फटकार लगाई। विधायक ने फेसबुक लाइव कर पूरे मामले को जनता के सामने रखा। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग चौकी इंचार्ज नहीं, चौकीदार बनने के भी लायक नहीं हैं और गरीबों से वसूली करने वालों की सजा मिलनी चाहिए। मामला शुक्रवार देर शाम का है। यहां एक मजदूर को जिसे लखनऊ के एक ठेकेदार ने दस हजार रुपए का भुगतान न करके उल्टा झूठा लूट का मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी थी। मजदूर का आरोप है कि ठेकेदार ने कहा कि यदि उसने पाँच हजार रुपये नहीं दिए तो उसके खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज करवा दिया जाएगा। जब विधायक ज्ञान तिवारी को यह शिकायत मिली तो वे समर्थकों के साथ चौकी पहुंच गए और देखा कि ठेकेदार चौकी के दरोगा के बिस्तर पर आराम से बैठा हुआ था। यह दृश्य देखकर विधायक भड़क उठे और उन्होंने चौकी इंचार्ज व अन्य पुलिसकर्मियों पर गरीबों को प्रताडि़त करने और उनसे वसूली करने का आरोप लगाया। चौकी पर हंगामे के दौरान पहुंचे ग्रामीणों ने भी चौकी पर अव्यवस्था, मनमानी व वसूली की शिकायतें कीं। विधायक ने तुरंत क्पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल को कॉल कर पूरे मामले की जानकारी दी और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। विधायक ने चेतावनी दी कि वे इस मामले को छोड़ेंगे नहीं और जरूरत पड़ी तो सभी दोषियों पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने घटना की जांच का आश्वासन दिया है और कहा है कि यदि शिकायतें सत्य पाईं गईं तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक व कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मामले की जांच जारी है और संबंधित ठेकेदार व पुलिसकर्मियों की भूमिका की पड़ताल की जा रही है।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर