लखनऊ में सोमवार को विभिन्न धार्मिक जनों की बैठक हुई। समाज में सभी धर्मों और सम्प्रदायों के बीच आपसी संवाद और सौहार्द को बढ़ाने के उद्देश्य से सर्वधर्माय संस्थानम गठित हुई । समाजसेवी शेखर कुमार को संगठन का प्रदेश अध्यक्ष चुना गया । संस्थान से जुड़े मुर्तजा अली, अनूप श्रीवास्तव, आर्किटेक्ट सुनील कुमार श्रीवास्तव सहित विभिन्न धर्मों के प्रबुद्धजनों ने मिलकर ये निर्णय लिया। अध्यक्ष पद ग्रहण करते हुए शेखर कुमार ने कहा कि समाज में छोटे-छोटे मतभेद संवाद की कमी से पैदा होते हैं। सभी धर्मों और विचारधाराओं को एक मंच पर लाकर इन गलतफहमियों को दूर करना समय की मांग है। उन्होंने कहा कि आपसी भाईचारे, राष्ट्रीय एकता और सकारात्मक सोच को सर्वोपरि रखते हुए संस्थान समाज को नई दिशा देने का काम करेगा। हमारा प्रयास है कि समाज दे भेदभाव और मनमुटाव खत्म हो जाए। समाज मे हर धर्म और जाति का व्यक्ति एक दूसरे के सहयोग से आगे बढ़े। ‘समाज को तोड़ने वाला धर्मिक नहीं’ इस अवसर पर महन्त देव्या गिरी ने शेखर कुमार के प्रयासों की सराहना किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में विभिन्न सम्प्रदायों के लोगों का एक मंच पर आना नई ऊर्जा और जागरूकता का संचार करेगा। धर्म हमेशा लोगों को जोड़ना सिखाता है। जो समाज को तोड़ने की बात करते हैं उन्होंने धर्म को समझा ही नहीं। समता बाफिला ने कहा कि गलतफहमियों और नकारात्मक विचारों को त्यागकर समाज के हित में मिलजुलकर कार्य करना ही सच्ची सेवा है। महन्त देव्या गिरी बनी चीफ पैट्रन श्री राम प्रपत्तिपीठाधीश्वर स्वामी (डॉ.) सौमित्रिप्रपन्नाचार्य ने कहा कि ईश्वर तक पहुंचने के मार्ग भिन्न हो सकते हैं, लेकिन अंतिम सत्य एक ही है। सभी मार्गों का सम्मान करना ही सर्वधर्म समभाव का आधार है। नवगठित टीम की घोषणा करते हुए अध्यक्ष शेखर कुमार ने बताया कि अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चक्रपाणि महाराज को चीफ पैट्रन बनाया गया है। डॉ. सौमित्रिप्रपन्नाचार्य, महन्त देव्या गिरी, सरदार परमिन्दर सिंह, समता बाफिला, मुर्तजा अली, रमेश मैसी, अनूप श्रीवास्तव और आर्किटेक्ट सुनील कुमार श्रीवास्तव को पैट्रन मनोनीत किया गया है। इसके अलावा समाजसेवी मुर्तजा अली को प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सुनीता श्रीवास्तव और प्रमिला मिश्रा को प्रदेश उपाध्यक्ष तथा आसिफ किदवई को प्रदेश महामंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
https://ift.tt/BDdflbj
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply