मथुरा की कोसीकलां थाना पुलिस और एसटीएफ आगरा की संयुक्त टीम ने एक अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से 195 किलोग्राम अवैध गांजा और तस्करी में इस्तेमाल किया गया एक कंटेनर वाहन बरामद किया है। कोसीकलां थाना प्रभारी निरीक्षक अजय कौशल ने बताया कि यह कार्रवाई कोसी कामर रोड क्षेत्र में की गई। संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध कंटेनर को रोका। तलाशी लेने पर उसमें भारी मात्रा में गांजा पाया गया। मौके से अभियुक्त कन्हैया लाल सिंह (उम्र करीब 27 वर्ष, निवासी ग्राम खैर मालीपुरा, थाना खैर, जनपद अलीगढ़) को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त कन्हैया लाल सिंह ने बताया कि वह रायपुर (छत्तीसगढ़) से गांजा खरीदकर उसे फरीदाबाद (हरियाणा) में बेचने के उद्देश्य से ले जा रहा था। पुलिस अधिकारियों का मानना है कि आरोपी लंबे समय से गांजा तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़ा हुआ था और इस मार्ग का नियमित रूप से उपयोग करता था। बरामद किए गए माल में 195 किलोग्राम अवैध गांजा और तस्करी में प्रयुक्त अशोक लेलैंड कंपनी का 22 फुटा कंटेनर वाहन (पंजीकरण संख्या यूपी 81 जीटी 1636) शामिल है। थाना कोसीकलां में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और अभियुक्त के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। सीओ छाता भूषण वर्मा ने कहा कि इस गिरफ्तारी से अंतर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्करी के एक बड़े नेटवर्क पर प्रभावी प्रहार हुआ है। पुलिस और एसटीएफ की टीमें इस गिरोह से जुड़े अन्य व्यक्तियों की तलाश में जुटी हुई हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए आगे की कार्रवाई जारी है।
https://ift.tt/CesogYB
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply