DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

प्रयागराज में मतदाताओं को जागरूक कर रहे मंत्री नंदी:अपने विधानसभा क्षेत्र के कई मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण, SIR अभियान में पहुंचे

प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी इन दिनों प्रयागराज में हैं। वह अपने विधानसभा क्षेत्र शहर दक्षिणी में चल रहे एसआईआर अभियान में शामिल हो रहे हैं। आज तीसरे दिन सोमवार को भी वह मतदाता पुनरीक्षण कार्यों का अवलोकन करने निकले थे। मतदाताओं से मुलाकात कर पुनरीक्षण अभियान में सम्मिलित होते हुए अभियान को सफल बनाने की अपील कर रहे हैं। सोमवार को मंत्री नंदी कैलाशनाथ काटजू इंटर कॉलेज कीडगंज में बूथ संख्या 259 से 266 तक के मतदाताओं की सूची का निरीक्षण किया। बीएलओ एवं अधिकारियों से बातचीत कर प्रगति की जानकारी ली। मंत्री ने ईसीसी डिग्री कॉलेज कीडगंज में बूथ संख्या 273 से 280 तक. ठाकुरदीन बालिका विद्यालय बहादुरगंज मतदान केंद्र पर बूथ संख्या 207 से 211 तक एवं गौरी पाठशाला मालवीय नगर मतदान केंद्र पर बूध संख्या 158 से 161 तक की मतदाता सूची का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की ओर से संचालित विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान मतदाता सूची को सही और सुव्यवस्थित बनाने तथा लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत करने का महत्वपूर्ण माध्यम है। इस दौरान एसआईआर प्रभारी ओमप्रकाश मिश्रा, टीपी मिश्रा मंडल अध्यक्ष कबीर जायसवल, पूर्व मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र मिश्रा, मनोज गुप्ता, मनमोहन मिश्रा, मंडल अध्यक्ष सुमित वैश्य आदि रहे।


https://ift.tt/q7x1jZv

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *