शेखपुरा में सोमवार शाम डीएम आरिफ अहसन की अध्यक्षता में जिलास्तरीय समीक्षा बैठक हुई। बैठक में जिले के विकास कार्यों, राजस्व वसूली, कानून व्यवस्था और लोक शिकायत निवारण से जुड़े मुद्दों की विस्तार से समीक्षा की गई। डीएम ने अधिकारियों को कई सख्त और स्पष्ट निर्देश जारी किए। बड़े बकायेदारों पर कार्रवाई तेज करें: डीएम डीएम ने नीलाम पत्रवाद (सर्टिफिकेट केस) की समीक्षा करते हुए कहा कि बड़े बकायेदारों पर बिना देरी सख्त कार्रवाई की जाए।उन्होंने शत-प्रतिशत मामलों में नोटिस जारी करने और जरूरत पड़ने पर गिरफ्तारी वारंट निकालने के निर्देश दिए। दाखिल-खारिज और ई-मापी के लंबित मामले जल्द निपटें जिले के सभी सीओ को निर्देश दिया गया कि दाखिल-खारिज, परिमार्जन प्लस और ई-मापी से जुड़े लंबित मामलों का तुरंत निपटारा किया जाए।डीएम ने कहा कि राजस्व वसूली का लक्ष्य हर हाल में पूरा होना चाहिए, अन्यथा संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई तय है। अगले माह से वेतन बायोमेट्रिक उपस्थिति के आधार पर डीएम ने स्पष्ट कहा कि जिले के सभी कार्यालयों में अगले महीने से वेतन बायोमेट्रिक अटेंडेंस के आधार पर ही निर्गत किया जाएगा।उन्होंने संचिकाओं व पंजियों के सही संधारण पर भी जोर दिया। नल-जल योजना में गुणवत्तापूर्ण सामग्री का प्रयोग अनिवार्य कार्यपालक अभियंता को नल-जल योजना में बेहतर गुणवत्ता सुनिश्चित करने और नई-पुरानी सभी योजनाओं की रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश दिया गया। नगर परिषद की जैविक खाद के उपयोग पर जोर कृषि विभाग को निर्देश दिया गया कि जैविक खाद के उपयोग को बढ़ावा दिया जाए और नगर परिषद द्वारा निर्मित खाद का कृषि कार्यों में अधिक से अधिक उपयोग सुनिश्चित किया जाए। सेवानिवृत्त कर्मियों को उसी दिन मिले लाभ डीएम ने कहा कि सेवा-निवृत्त होने वाले सभी कर्मियों को उनकी सेवानिवृत्ति की तिथि पर ही सभी लाभ उपलब्ध करा दिए जाएं। डीएम ने जिले के सभी सरकारी भवनों में रेनवाटर हार्वेस्टिंग को मिशन मोड में पूरा करने का निर्देश दिया। जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण शुरू हो बढ़ती ठंड को देखते हुए सामाजिक सुरक्षा कोषांग को निर्देश दिया गया कि जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण तुरंत शुरू किया जाए। डीएम ने कहा कि उच्च न्यायालय और जन-शिकायत से जुड़े मामलों को समय सीमा के भीतर निपटाना अनिवार्य है। बैठक में डीडीसी संजय कुमार, सिविल सर्जन डॉ. संजय कुमार, अपर समाहर्ता लखींद्र पासवान, भू-अर्जन पदाधिकारी तथा अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
https://ift.tt/lM89UhZ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply