साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के खरहट गांव में आज देर शाम जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच गोलीबारी हो गई है। जिसमें तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं, लेकिन पुलिस ने दो लोगों खरहट के रहने वाले बादल कुमार (18 वर्ष) एवं शीला देवी (60 वर्ष) के घायल होने की पुष्टि की है। बादल का इलाज बेगूसराय के निजी अस्पताल में चल रहा है। जबकि, दो अन्य घायल रघुवंशी यादव के पुत्र कुमुद कुमार (28 वर्ष) एवं रघुवंशी यादव की पत्नी शीला देवी (60 वर्ष) को परिजनों द्वारा सदर अस्पताल लाया गया है। पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। एक महीने से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि खरहट गांव के रहने वाले शिशिर यादव यादव एवं रघुवंशी यादव के बीच करीब एक महीना से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। इसी बीच आज देर शाम करीब पौने सात बजे पीलर और दीवार बनाने को लेकर विवाद शुरू हो गया। जिसमें अन्य ग्रामीण सहित बादल कुमार मामला को शांत करने में जुटे हुए थे। लेकिन विवाद शांत होने के के बदले हिंसक हो गया और दोनों तरफ से गोलीबारी होने लगी। इसी दौरान एक गोली बादल के हाथ में लग गयी तो वह गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। गोली लगते ही वहां अफरा-तफरी मच गई। साहेबपुर कमाल, बलिया डीएसपी मौके पर पहुंचे बताया जा रहा है कि इसी गोलीबारी में कुमुद कुमार एवं शीला देवी को भी गोली लग गई है। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना साहेबपुर कमाल थाना को दिया गया। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सिंटू कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। बलिया डीएसपी साक्षी कुमारी भी घटनास्थल पर पहुंची। इसके बाद घायल बादल को पुलिस द्वारा इलाज के लिए साहेबपुर कमाल भेजा गया। जहां रेफर करने पर सदर अस्पताल के बाद परिजन उसे लेकर कल्पना नर्सिंग होम पहुंचे। जहां की ऑपरेशन कर गोली निकाल दिया गया है। जबकि रघुवंशी यादव के पुत्र कुमुद कुमार एवं पत्नी शीला देवी को परिजनों ने सदर अस्पताल लाया। फिलहाल डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। थाना अध्यक्ष सिंटू कुमार ने बताया कि दो पक्षों में दीवार निर्माण को लेकर विवाद में दो लोगों को गोली लगी है। दोनों घायल खतरा से बाहर हैं, इलाज चल रहा है। आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/uxltY6G
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply