मुजफ्फरपुर जिले के पारू क्षेत्र में एक नवजात शिशु की कथित खरीद-फरोख्त के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है। इस मामले में एक आशा कार्यकर्ता, उसके बेटे और बच्चे के खरीदार सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। यह घटना तब सामने आई जब पारू थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने शुक्रवार को अपने नवजात बेटे को 1.60 लाख रुपये में बेच दिया। इस बिक्री में एक आशा कार्यकर्ता ने बिचौलिए की भूमिका निभाई थी। बच्चे की मां रानी देवी के ससुर ने घर पहुंचने पर जब बच्चे के बारे में पूछा, तो महिला ने बताया कि उसने बच्चे को बेच दिया है। इसके बाद ससुर ने स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पारू थाना, बाल कल्याण समिति ने बच्चे को सकुशल बरामद किया पारू थाना पुलिस ने बाल कल्याण समिति (CWC) के सहयोग से जिले के सदर थाना क्षेत्र से बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस ने खरीदार को कड़ी फटकार लगाई और कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद मासूम बच्चे को उसकी मां के हवाले कर दिया। दो दिन बाद, रविवार रात को पीड़ित महिला रानी देवी ने पारू थाने में एक प्राथमिकी (FIR) दर्ज कराई। महिला ने आरोप लगाया कि स्थानीय आशा कार्यकर्ता रम्भा देवी और उसके बेटे अंकित कुमार ने उसे बहला-फुसलाकर नवजात बच्चा ले लिया और उसे दो लाख रुपये में बेच दिया। महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की पहचान की है।
पुलिस ने महिला के आवेदन पर केस दर्ज कर तीन को भेजा जेल पुलिस टीम ने पीड़ित महिला के द्वारा दिए गए आवेदन पर कांड दर्ज कर कार्रवाई करते हुए मुजफ्फरपुर में सदर थाना क्षेत्र के एक इलाके से बच्चे के कथित खरीदार राजकिशोर को गिरफ्तार किया। साथ ही, मुख्य आरोपी आशा कार्यकर्ता रम्भा देवी और उसके पुत्र अंकित कुमार को भी उठाया फिर पूछताछ और कागजी प्रक्रिया के बाद, तीनों गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। फिलहाल, पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है कि क्या यह कोई संगठित गिरोह है या यह एक घटना थी। पूरे मामले में पूछे जाने पर पारु थानेदार चंदन कुमार ने कहा कि पीड़ित महिला के आवेदन पर रविवार को कांड दर्ज किया गया था। उसी कांड के आलोक में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में सभी को भेज दिया गया।
https://ift.tt/l8i09SE
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply