एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर की रेकी करने वाला गिरफ्तार:सोनीपत का रहने वाला; बरेली में हुई मुठभेड़; तमंचा-कारतूस और बाइक बरामद

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर पर हुई फायरिंग मामले में सोनीपत के अनिल को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की सख्त कार्रवाई के बीच इस केस से जुड़े कई आरोपी पकड़े जा चुके हैं। ताजा घटनाक्रम में राजस्थान का कुख्यात बदमाश रामनिवास उर्फ दीपक और हरियाणा के सोनीपत का रहने वाला अनिल मुठभेड़ के बाद पुलिस के हत्थे चढ़ गए। अनिल के पकड़े जाने के बाद उसके परिवार ने अनिल को बेकसूर बताया है। ​कौन है अनिल बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर के बाहर हुई फायरिंग से पहले की गई रेकी में सोनीपत के एक युवक अनिल का नाम सामने आया है। अनिल सोनीपत के राजपुर गांव का रहने वाला है और पेशे से एक कार मैकेनिक है। जिसने केवल 8वीं तक की पढ़ाई की है। इसके बाद उसने गाड़ियों की मरम्मत का काम सीखना शुरू कर दिया था। वह शादीशुदा है और उसके परिवार में उसकी मां, पत्नी और तीन बच्चे हैं। परिवार के अनुसार, करीब 5 साल पहले एक दुर्घटना में अनिल की दोनों हंसली टूट गई थीं, जिससे वह अब बाइक नहीं चला पाता। वह गाड़ियों की मरम्मत के अलावा कभी-कभी टैक्सी बुकिंग का काम भी करता था, जिससे उसके परिवार का गुजारा चलता है। ​परिवार ने बताया बेकसूर
​अनिल के परिजनों का कहना है कि वह बुधवार को घर से निकला था और तीन दिन से वापस नहीं आया था। उन्होंने तुरंत कहा कि उनका बेटा बेकसूर है और ऐसा कोई काम नहीं कर सकता। अनिल के पिता सतीश की भी करीब 10-12 साल पहले मौत हो चुकी है, जिसके बाद से अनिल ही परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य है। बरेली पुलिस की मुठभेड़ में बड़ी कार्रवाई शुक्रवार शाम बरेली के शाही थाना क्षेत्र के दुनका-बिहारीपुर रोड स्थित किच्छा नदी पुल के पास एसओजी और पुलिस की संयुक्त टीम की 2 बदमाशों से मुठभेड़ हुई। इस दौरान 25 हजार के इनामी बदमाश रामनिवास उर्फ दीपक के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। वहीं, अनिल पुत्र सतीश निवासी राजपुर, सोनीपत को भी गिरफ्तार किया गया। हथियार और बाइक बरामद पुलिस ने अनिल के पास से .315 बोर का तमंचा, दो जिंदा और चार खोखे बरामद किए। वहीं घटनास्थल से स्प्लेंडर प्लस बाइक भी मिली, जिस पर नंबर प्लेट नहीं लगी थी। जांच में सामने आया कि इस बाइक का इस्तेमाल दिशा पाटनी के घर की रेकी में हुआ था। राजस्थान-हरियाणा कनेक्शन पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि गिरोह के सदस्य अलग-अलग राज्यों से जुड़े हैं। रामनिवास राजस्थान के ब्यावर जनपद के ग्राम बेडकला का रहने वाला है, जबकि अनिल हरियाणा सोनीपत का निवासी है। पुलिस का कहना है कि ये अपराधी संगठित गिरोह बनाकर बॉलीवुड हस्तियों को टारगेट कर रहे थे। पहले गाजियाबाद और दिल्ली में हुई थी कार्रवाई इससे पहले गाजियाबाद में यूपी एसटीएफ ने इस केस से जुड़े शूटर रविंद्र और अरुण को मुठभेड़ में ढेर कर दिया था। दिल्ली पुलिस नकुल और विजय को गिरफ्तार कर चुकी है। अब रामनिवास और अनिल की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को पूरा नेटवर्क उजागर होने की उम्मीद है।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर