मधुबनी जिले के बेनीपट्टी अनुमंडल अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन शुरू कराने की मांग को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता त्रिलोक नाथ झा का आमरण अनशन एसडीओ के आश्वासन के बाद समाप्त हो गया। एसडीओ सारंग मणि पांडेय ने एक सप्ताह के भीतर मशीन चालू कराने का भरोसा दिया। सुबह शुरू हुआ था धरना यह अनिश्चितकालीन अनशन 8 दिसंबर को सुबह 10 बजे त्रिलोक नाथ झा ने अपने सहयोगियों के साथ अनुमंडल अस्पताल परिसर में शुरू किया था। झा सामाजिक कार्यकर्ता और आरटीआई कार्यकर्ता के रूप में जाने जाते हैं। कई कार्यालयों का लगाया चक्कर झा का कहना था कि उन्होंने अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन उपलब्ध कराने के लिए जिला स्तर से लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय तक पत्राचार किया है। मधुबनी के सिविल सर्जन ने दरभंगा आयुक्त के समक्ष लिखित रूप से जल्द मशीन शुरू करने की बात स्वीकार की थी। 5 महीने बाद भी अल्ट्रासाउंड मशीन चालू नहीं हुआ हालांकि, पांच महीने से अधिक समय बीत जाने के बाद भी अल्ट्रासाउंड मशीन चालू नहीं हुई। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कागजात और लाइसेंस का हवाला दे रहे थे। झा ने आरोप लगाया कि जहां निजी स्वास्थ्य संस्थानों को बिना देरी के लाइसेंस मिल जाता है, वहीं अनुमंडल अस्पताल को महीनों बाद भी लाइसेंस जारी नहीं किया गया, जो क्षेत्र के लोगों के साथ भेदभावपूर्ण व्यवहार है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसडीओ अनशन के समर्थन में स्थानीय और अन्य क्षेत्रों से लोग पहुंचने लगे थे। देर शाम लगभग 7 बजे बेनीपट्टी के एसडीओ सारंग मणि पांडेय अनशन स्थल पर पहुंचे। उन्होंने अनशनकारियों को बताया कि जिलाधिकारी द्वारा अल्ट्रासाउंड मशीन का लाइसेंस स्वीकृत कर दिया गया है और इसे एक सप्ताह के भीतर शुरू कर दिया जाएगा। एसडीओ के साथ सफल बातचीत के बाद अनशनकारियों को जूस पिलाकर आमरण अनशन समाप्त कराया गया।
https://ift.tt/CFmT3w5
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply