गोरखपुर में खोराबार ब्लॉक के गहिरा ग्राम में हेल्थ अवेयरनेस और आयुष्मान भारत कार्ड पंजीकरण के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। यह शिविर स्टार हॉस्पिटल एवं सफल टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर की ओर से लगाया गया। इसका उद्देश्य ग्रामीणों को सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं से सीधे जोड़ना और मौके पर गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना रहा। शिविर में अस्पताल की मेडिकल टीम ने 250 से 300 लोगों की निःशुल्क जांच की। साथ ही 200 से अधिक ग्रामीणों के आयुष्मान भारत कार्ड के लिए ऑन-द-स्पॉट आवेदन किया गया। लोगों को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत मिलने वाली सुविधाओं, पात्रता और उपयोग की पूरी जानकारी दी गई। नि:संतान दंपतियों को विशेषज्ञ डॉक्टरों ने आवश्यक परामर्श भी प्रदान किया। मरीजों को निःशुल्क दवा वितरण
स्टार चैरिटेबल की ओर से शिविर में आए सभी मरीजों को जरूरत के अनुसार निःशुल्क दवाएं उपलब्ध कराई गईं। स्वास्थ्य टीम ने ग्रामीणों की स्थितियों को ध्यान में रखते हुए आगे भी ऐसे शिविर नियमित रूप से लगाने की बात कही। गरीब मरीजों के लिए विशेष राहत
स्टार हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. विजाहत करीम और मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. सुरहिता करीम ने कहा कि ग्रामीण और आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को उपचार उपलब्ध कराना अस्पताल की प्राथमिकता है। उन्होंने घोषणा की कि शिविर में परामर्श लेने वाले जरूरतमंद मरीजों को आगे अस्पताल में उपचार के दौरान विशेष छूट दी जाएगी, ताकि उनका इलाज बिना किसी आर्थिक बाधा के जारी रह सके। स्वास्थ्य शिविर को सफल बनाने में डॉ. राकेश, उमेश, ज़ैद, रितिका, रेनू, प्रिया, अभिषेक और फ़करे आलम सहित पूरी मेडिकल टीम का सराहनीय सहयोग रहा।
https://ift.tt/fwIAnXE
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply