DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

युवती पर ब्लेड हमले के विरोध में मशाल जुलूस:7 और आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार; पुलिस दे रही दबिश

मिर्जापुर में युवती पर ब्लेड से हमले के विरोध में शहर में सोमवार शाम भारी आक्रोश देखने को मिला। गणेशगंज मोहल्ले से शुरू हुए मशाल जुलूस में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। इस बीच पुलिस ने दो महिलाओं सहित सात और लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अब तक इस मामले में कुल 9 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। जबकि मुख्य आरोपी अब्दुल उर्फ सैफ अभी भी फरार है। मशाल जुलूस में उमड़ा जनसैलाब जुलूस गणेशगंज से शुरू होकर मुकेरी बाजार, धुंधी कटरा, नबालक का तबेला, बसनहीं बाजार होते हुए घंटाघर पहुंचा और वापस गणेशगंज में समाप्त हुआ।जुलूस का नेतृत्व जूना अखाड़ा के महंत डॉ. योगानंद गिरी ने किया। गौरव ऊमर, शैलेन्द्र अग्रहरि, ज्ञानचंद्र गुप्ता, राजकुमार स्वर्णकार, आनंद अग्रवाल, अनूप उमर समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे। मुकेरी बाजार में पुलिस ने जुलूस को रोकने की कोशिश की, लेकिन भीड़ के आगे पुलिस का प्रयास विफल रहा। मशाल जुलूस के साथ निकले लोगों ने संकट मोचन मंदिर के पास करीब डेढ़ घंटे तक धरना-प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंचे एसपी ने जूना अखाड़ा के महंत डॉ. योगानंद गिरी से वार्ता की और जल्द आरोपी की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। महंत डॉ. योगानंद गिरी ने कहा कि वारदात को 72 घंटे बीत चुके हैं। लेकिन अब तक पीड़िता के घर कोई वरिष्ठ अधिकारी नहीं गया और न ही उसके इलाज की समुचित व्यवस्था की गई। इतना समय बीत जाने के बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी न होने से आमजन में गहरा रोष है। एसपी सोमेन बर्मा ने भरोसा दिलाया कि न केवल जल्द गिरफ्तारी होगी, बल्कि बुलडोजर की कार्रवाई भी की जाएगी। महंत ने डॉ. योगानंद गिरी चेतावनी दी कि अगर आरोपी की गिरफ्तारी जल्द नहीं हुई, तो जिला मुख्यालय का घेराव किया जाएगा, जिसमें हजारों की संख्या में हिन्दू समाज के लोग शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि कार्रवाई की उम्मीद में हाथ पर हाथ धरे नहीं बैठा जा सकता। सात और आरोपी गिरफ्तार सोमवार को पुलिस ने जिन सात लोगों को गिरफ्तार किया। उनमें रुस्तम खां (मुख्य आरोपी का जीजा), गुलाम साबिर उर्फ कल्लू, शमायरा उर्फ धन्नो (मुख्य आरोपी की बहन), शायरा, कल्लू उर्फ निजामुद्दीन (चाचा), मुन्ना उर्फ बदरुद्दीन, वारिस उर्फ गोलू (दोस्त) शामिल हैं। सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। मुख्य आरोपी पर इनाम, पुलिस की 4 टीमों की दबिश जारी यह वारदात शुक्रवार रात कटरा कोतवाली क्षेत्र के गणेशगंज बाजार में हुई थी। आरोप है कि युवती ने धर्म परिवर्तन से इनकार किया, तो मुख्य आरोपी ने घर में घुसकर उस पर ब्लेड से हमला कर दिया। मुख्य आरोपी अब्दुल उर्फ सैफ की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है। रविवार देर रात एसपी सोमेन बर्मा ने उस पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया। सोमवार को पुलिस ने आरोपी के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की। कई घरों की तलाशी ली गई। पुलिस ने आरोपी के मकान का नाप भी लिया और आगे की कानूनी कार्रवाई की तैयारी की है।


https://ift.tt/Pbw3Wne

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *