मुजफ्फरपुर में सोमवार को पेट्रोल पंप कर्मचारी से 3.11 लाख रुपए की लूट हुई है। बैंक के ठीक सामने बाइक सवार 3 बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है। लूट की वारदात बैंक के सामने लगे CCTV में कैद हुई है। इसमें एक बुजुर्ग कर्मचारी साइकिल पर नोटों का थैला लिए दिख रहा है। जैसे ही वो बैंक के सामने साइकिल रोकता है। वहां बाइक सवार 3 बदमाश पहुंचते हैं। इनमें से एक बदमाश बाइक से उतरा, जबकि दो बाइक पर ही बैठे रहे। बाइक पर बैठा बदमाश पिस्टल ताने हुए था। बाइक से उतरने वाले अपराधी के पास भी पिस्टल थी। पिस्टल के बट से उसने कर्मचारी के हाथ पर कई वार किए और 20 सेंकेंड में रुपए से भरा बैग लेकर फरार हो गया। घटना मोतीझील क्षेत्र की है। 3 तस्वीरों में समझिए पूरा मामला 500 मीटर दूर से पीछा कर रहे थे अपराधी पेट्रोल पंप कर्मचारी का नाम मणिकांत श्रीवास्तव है। जो कलमबाग में एक पेट्रोल पंप पर काम करता है। हर दिन की तरह मणिकांत आज भी पेट्रोल पंप के रुपए बैंक में जमा करने पहुंचे थे। पेट्रोल पंप से बैंक की दूरी करीब 1 किमी है। जब वे पेट्रोल पंप से निकले थे, तब बाइक सवार अपराधी उनके पीछे नहीं थे। मणिकांत करीब 500 मीटर दूर गए, तभी बदमाश उनके पीछे पड़ गए। बैंक तक बाइक सवार उनका पीछा करते रहे। जैसे ही मौका मिला रुपए लूट लिए। वारदात के बाद अपराधी सरैयागंज की ओर निकल गए हैं। वे लोग सफेद अपाचे से थे। अपराधियों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। पिस्टल लहराते हुए भागे अपराधी लूटपाट के दौरान, अपराधियों ने पिस्टल निकाली और लोगों को डराया। व्यस्त बाजार और बैंक के सामने दिनदहाड़े हुई इस घटना से इलाके में थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी हो गई थी। हथियार देखकर मौके पर मौजूद राहगीर और स्थानीय लोग विरोध करने की हिम्मत नहीं जुटा पाए। घटना को अंजाम देने के बाद तीनों अपराधी बड़े आराम से पिस्तौल लहराते हुए मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले लिया है, जिससे अपराधियों की पहचान की कोशिश की जा रही है। जल्दी अपराधियों की गिरफ्तारी होगी घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस और सिटी एसपी कोटा किरण कुमार मौके पर पहुंचे। सिटी एसपी ने पीड़ित मणिकांत श्रीवास्तव से पूछताछ की और घटनास्थल का मुआयना किया। सिटी SP कोटा किरण कुमार ने कहा, यह एक गंभीर घटना है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। तत्काल प्रभाव से पूरे शहर में नाकेबंदी कर दी गई है। सघन सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। CCTV फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की जा रही है। पुलिस जल्द ही सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लेगी। सुरक्षा बढ़ाने की मांग मोतीझील शहर के सबसे व्यस्ततम और संवेदनशील व्यवसायिक इलाकों में से एक माना जाता है। ऐसे इलाके जहां कई बैंक शाखाएं और बाजार हैं। स्थानीय लोगों और व्यवसायियों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।
https://ift.tt/8elh5Ti
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply