अलीगढ़ में गोरई थाना क्षेत्र के जीवनपुर ऊसरपुर गांव में सोमवार शाम करीब 6:30 बजे एक किशोर को अज्ञात बाइक सवारों ने गोली मार दी। किशोर अपने घर के सामने अलाव ताप रहा था, तभी यह घटना हुई। गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल भेजा। घायल किशोर की पहचान जीवनपुर निवासी भूपेंद्र सिंह के पुत्र कालू उर्फ प्रशांत के रूप में हुई है। प्रशांत अपने कुछ साथियों के साथ घर के बाहर अलाव जलाकर ताप रहा था। तभी बाइक पर सवार दो लोग वहां से गुजरे और कुछ देर बाद वापस आकर प्रशांत पर गोली चला दी। गोली लगने के बाद बाइक सवार तुरंत मौके से फरार हो गए। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने मौके का मुआयना किया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। हालांकि, अभी तक घटना का स्पष्ट कारण सामने नहीं आ पाया है। पुलिस विभिन्न पहलुओं से मामले की जांच कर रही है। इस संबंध में इगलास के क्षेत्राधिकारी ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई है।
https://ift.tt/CfjbJvU
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply