ललितपुर में जिलाधिकारी सत्य प्रकाश ने सोमवार शाम कलेक्ट्रेट सभागार में ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी 5.0 (जीबीसी 5.0) की तैयारियों को लेकर बैठक की। उन्होंने जिले के लिए निर्धारित 6 हजार करोड़ रुपये से अधिक के निवेश लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु विभिन्न सेक्टरों के लिए लक्ष्य निर्धारित किए। जिलाधिकारी ने संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों को दिए गए लक्ष्य से अधिक निवेश प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार बुनियादी ढांचे के विकास और औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने में लगातार आगे बढ़ रही है। सरकार बुंदेलखंड क्षेत्र को औद्योगिक हब बनाने की योजना के तहत बल्क ड्रग फार्मा पार्क विकसित कर रही है, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने विभागों के अंतर्गत योजनाओं में निवेश करने वाले उद्यमियों को हर संभव सहायता प्रदान करें और उनके स्टार्टअप शुरू कराएं। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी निवेशक को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए और उनके लाइसेंस, अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) आदि संबंधी कार्य त्वरित गति से पूरे किए जाएं। बैठक के दौरान, जिलाधिकारी ने पर्यटन, चिकित्सा एवं शिक्षा, खनिज, उद्यान, वन, ऊर्जा, दुग्ध विकास, पशुपालन, खाद्य एवं रसद, कृषि, विनियमित क्षेत्र और परिवहन जैसे विभागों में आने वाले निवेशकों की समीक्षा की। उन्होंने सभी विभागों के लक्ष्यों को निर्धारित करते हुए निवेशकों से सीधा संपर्क कर औद्योगिक इकाइयां स्थापित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने उपायुक्त उद्योग को स्वास्थ्य, उद्यान और परिवहन विभाग में अपने तकनीकी सहायक भेजकर निवेशकों का पंजीकरण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। अंत में, उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र के अतहर जमाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर पर्यटन विभाग, चिकित्सा एवं शिक्षा, खनिज, उद्यान, वन, ऊर्जा, दुग्ध विकास, पशुपालन, खाद्य एवं रसद, कृषि, विनियमित क्षेत्र, परिवहन आदि विभागों के अधिकारीगण व प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
https://ift.tt/ksHjvPt
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply