DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

‘तालिबानी थोड़े ही हैं की पकड़कर गोली मार देंगे’:प्रभारी तहसीलदार के बयान पर भड़के अमन के परिजन, अंतिम संस्कार से किया इनकार

सुल्तानपुर में बीएससी छात्र अमन यादव हत्याकांड को लेकर सोमवार को हालात तनावपूर्ण हो गए। परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार करने से साफ इनकार कर दिया। उनका आरोपियों के एनकाउंटर की मांग पर अड़े रहना प्रशासन को भारी पड़ता दिखा। मामला चांदा थाना क्षेत्र का है। वहीं परिजनों को समझाने पहुंचे प्रभारी तहसीलदार प्रांजल त्रिपाठी की एक टिप्पणी से माहौल और बिगड़ गया। परिजन आरोपियों का “फुल एनकाउंटर” करने की मांग कर रहे थे। जिस पर तहसीलदार ने कहा, “तालिबानी थोड़े ही हैं कि पकड़कर तुरंत गोली मार देंगे। यह टिप्पणी सुनते ही परिजन आक्रोशित हो उठे। स्थिति बिगड़ती देख लंभुआ के सीओ ने हस्तक्षेप कर लोगों को शांत कराया। इस दौरान का वीडियो सामने आया है। उच्चाधिकारियों की मौजूदगी में भी नहीं माने परिजन सोमवार सुबह से ही ट्रेनी आईएएस रिदम आनंद, सीओ लंभुआ ऋतिक कपूर, एसडीएम शिव प्रसाद यादव, जयसिंहपुर सीओ, नायब तहसीलदार अभयराज पाल और कई थानों की पुलिस परिजनों को समझाने में लगी रही। शाम को एएसपी अखंड प्रताप सिंह और एडीएम राकेश सिंह भी पहुंचे। लेकिन परिजन जिलाधिकारी को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे। मृतक के चचेरे भाई संदीप यादव ने आरोपियों का एनकाउंटर और उनके घरों पर बुलडोज़र चलाने की मांग की। इसके अलावा पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की अपील भी की। मृतक की बहन ने भी कहा कि जब तक भाई के गुनाह और घटना की सच्चाई का लिखित विवरण नहीं दिया जाता, अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा। एक आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार मामले में पुलिस ने सोमवार तड़के आरोपी दीपक यादव उर्फ राका को मुठभेड़ के बाद घायल अवस्था में पकड़ लिया। इससे पहले मयंक यादव और शिवम यादव गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं। अमन यादव की हत्या 6 दिसंबर को हुई थी। उसका अपहरण कर मारपीट की गई थी और बाद में उसकी हत्या कर दी गई। लापरवाही पर 5 पुलिसकर्मी निलंबित सुल्तानपुर SP ने घोर लापरवाही के आरोप में चांदा थाना प्रभारी निरीक्षक दीपेन्द्र विक्रम सिंह, उपनिरीक्षक चुन्नू लाल, मुख्य आरक्षी शंहशाह, आरक्षी अनुराग और आरक्षी दिनेश रावत को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई तेज की जा रही है।


https://ift.tt/V7BLa60

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *