शिवहर एसपी शैलेश प्रसाद सिंहा के निर्देश पर सोमवार शाम अशोगी बॉर्डर पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान नौ वाहनों से कुल 43,000 रुपये का चालान काटा गया। स्थानीय थाना अध्यक्ष प्रेमजीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन की टीम ने विभिन्न प्रकार के वाहनों की जांच की। इसमें दोपहिया वाहनों के हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस, प्रदूषण प्रमाण पत्र और इंश्योरेंस जैसे आवश्यक कागजात की पड़ताल की गई। थाना अध्यक्ष प्रेमजीत सिंह ने बताया कि जिन वाहन मालिकों के पास संबंधित कागजात नहीं थे या जिनके वाहनों का इंश्योरेंस अथवा प्रदूषण प्रमाण पत्र फेल था, उनके चालान काटे गए। वाहन मालिकों को चालान की पर्ची भी थमाई गई। यह अभियान सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के लिए चलाया गया था। पुलिस ने बताया कि सड़क सुरक्षा मनुष्य की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। बाइक चलाते समय हमेशा सावधानी बरतने के साथ-साथ अपनी सुरक्षा के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य है।
https://ift.tt/BiX0VE4
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply