मुजफ्फरपुर जिले के कांटी नगर परिषद क्षेत्र के तिवारी टोला गांव में एक डंपर की टक्कर से 12 वर्षीय बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने डंपर चालक को पकड़कर बंधक बना लिया। मृतक बच्चे की पहचान आयुष कुमार (12) के रूप में हुई है। जो उपेंद्र ठाकुर का बेटा था। घटना की सूचना मिलते ही कांटी थाने की पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने और ग्रामीणों की ओर से बंधक बनाए गए चालक को छुड़ाने का प्रयास किया। डीएसपी पश्चिमी सुचित्रा कुमारी ने बताया कि उन्हें सड़क दुर्घटना की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस टीम को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया। उन्होंने पुष्टि की कि पुलिस इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने भीड़ को किया शांत स्थानीय लोगों के अनुसार, गांव में फिलहाल तनाव का माहौल है। पुलिस आक्रोशित भीड़ को शांत कराने का प्रयास कर रही है। घटना तेज रफ्तार वाहनों की लापरवाही और सड़क सुरक्षा उपायों को लेकर चिंताएं बढ़ाती है। आक्रोशित लोगों को समझाने खुद कांटी विधायक अजीत कुमार पहुंचे हैं। परिजनों को हर संभव मुआवजा देने की बात कह रहे हैं। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस की टीम शव को कब्जे में लेने की कागजी प्रक्रिया कर रही है। कई प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमॉर्टम के लिए शव को भेजा जाएगा।
https://ift.tt/Goi1Fw0
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply