नमस्कार, आज की सबसे बड़ी खबर लेकर हाईवे पर कपल के अश्लील वीडियो की रिकॉर्डिंग से जुड़ी है। वहीं, दूसरी खबर लखनऊ में लिव इन में रह रहे इंजीनियर की हत्या को लेकर है। चलिए सिलसिलेवार पढ़ते हैं, यूपी दिनभर में क्या कुछ खास रहा… पहले टॉप 5 खबरें… 1. पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर कपल का अश्लील VIDEO बनाकर वसूली, CCTV से रिकॉर्ड किया अगर आप यूपी में एक्सप्रेस-वे से सफर करते हैं तो अलर्ट हो जाइए। एक न्यूली मैरिड कपल का अश्लील वीडियो हाईवे पर लगे CCTV से रिकॉर्ड किया गया। पति-पत्नी कार में थे और उन्होंने टोल प्लाजा से पहले अपनी कार रोकी थी। कार में बैठे-बैठे रोमांस करने लगे। एक्सप्रेसवे के ‘एंटी ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम’ (ATMS) के मैनेजर ने इस प्राइवेट पलों का वीडियो बना लिया। पूरी खबर पढ़ें 2. 13 साल बड़ी गर्लफ्रेंड ने इंजीनियर का गला काटा, लखनऊ में 2 बेटियों के साथ लिव-इन में रहती थी लखनऊ में 13 साल बड़ी गर्लफ्रेंड ने इंजीनियर प्रेमी की गला काटकर हत्या कर दी। दोनों लिव-इन में रहते थे। महिला के साथ उसकी 18 और 14 साल की 2 बेटियां भी रहती थीं। मर्डर करने के बाद करीब 10 घंटे तक महिला दोनों बेटियों के साथ दूसरे कमरे में बैठी रही। इसके बाद खुद ही पुलिस को फोन कर कहा- मैंने अपने प्रेमी की हत्या कर दी। युवक एवरेडी कंपनी में इंजीनियर था। पूरी खबर पढ़ें 3. ‘प्राइवेट पार्ट पकड़ना रेप नहीं’ कहने पर सुप्रीम कोर्ट नाराज, CJI ने कहा- हाईकोर्ट ऐसा न बोले सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट की विवादित टिप्पणियों पर सख्त रुख अपनाया है। सुप्रीम कोर्ट अब देशभर के हाईकोर्ट के लिए एक व्यापक गाइडलाइन बनाने जा रहा है। CJI ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस विवादित फैसले पर बेहद सख्त टिप्पणी की, जिसमें कहा गया था कि ‘पायजामा का नाड़ा तोड़ना और स्तनों को पकड़ना रेप के प्रयास के आरोप के लिए पर्याप्त नहीं है।’ पूरी खबर पढ़ें 4. इंस्पेक्टर की मीनाक्षी से 3 दिन में 100 बार बातचीत, पिता बोला- बेटी चिंता मत कर, छुड़ा लेंगे जालौन के कुठौंद थाने में तैनात इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय की मौत का राज गहराता जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, इंस्पेक्टर और महिला सिपाही मीनाक्षी शर्मा के बीच 3 दिन में 100 से ज्यादा बार फोन पर बातचीत हुई। ज्यादातर वीडियो कॉल हैं। महिला सिपाही ने कुछ की रिकॉर्डिंग भी की है। मीनाक्षी ने बताया कि जब वह इंस्पेक्टर के कमरे में गई तो वह बिस्तर पर पहले से घायल पड़े थे। पूरी खबर पढ़ें 5. कफ सिरप मामले में योगी सरकार ने SIT बनाई, वाराणसी में शुभम जायसवाल के 2 करीबी गिरफ्तार कफ सिरप मामले में प्रमुख सचिव संजय प्रसाद, FSDA सचिव रोशन जैकब और डीजीपी राजीव कृष्ण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। रोशन जैकब ने कहा- कफ सिरप मामले में एसआईटी का गठन होगा। अब तक तीन आरोपी गिरफ्तार हुए हैं। डीजीपी ने कहा- कोडीन कफ सिरप का इस्तेमाल नशे के लिए कराया जा रहा। वहीं, वाराणसी में मास्टरमाइंड कहे जा रहे शुभम के 2 करीबियों को भी अरेस्ट किया गया। पूरी खबर पढ़ें अब 8 अहम खबरें… 6. अखिलेश ने कहा- बच्चों को पढ़ाने पर केस होता है, वंदे मातरम कोई दिखावा नहीं संसद के शीतकालीन सत्र के छठे दिन सोमवार को लोकसभा में वंदे मातरम् के 150 साल पूरे होने पर चर्चा हुई। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा- ‘वंदे मातरम्’ कोई दिखावा नहीं, कोई राजनीति का भी विषय नहीं। इनके विचार से लगता है कि इन्होंने ही इस गीत को बनवाया है। ये राष्ट्रवादी नहीं, राष्ट्र-विवादी लोग हैं। हमारे लोग बच्चों को पढ़ाने का काम करते हैं तो उन पर केस दर्ज कराया जाता है। पूरी खबर पढ़ें 7. कुशीनगर में खड़े ट्रक में घुसी बाइक, 2 की मौत, कोहरे की वजह से हुआ हादसा यूपी में सोमवार को सीजन का पहला घना कोहरा पड़ा। कुशीनगर में कोहरे की वजह से बाइक खड़े ट्रक में घुस गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। पीलीभीत, लखीमपुर-खीरी, श्रावस्ती, बलरामपुर, महाराजगंज समेत 20 जिलों में घना कोहरा छा गया। 10 मीटर दूर भी कुछ नजर नहीं आ रहा था। वहीं, गोरखपुर, कुशीनगर, मेरठ, गाजियाबाद समेत 35 जिलों में हल्का कोहरा छाया रहा। पूरी खबर पढ़ें 8. लखनऊ एयरपोर्ट पर फ्लाइट पकड़ने दौड़े CA की मौत, बेहोश होकर गिरे, फिर उठे नहीं लखनऊ एयरपोर्ट पर कोका-कोला कंपनी के चार्टर्ड अकाउंटेंट की मौत हो गई। उन्हें शनिवार रात 10.30 बजे दिल्ली के लिए फ्लाइट पकड़नी थी। वह कानपुर से कैब लेकर लखनऊ आए थे। रास्ते में काफी जाम था। इस वजह से काफी देर हो चुकी थी। किसी तरह वो समय से पहले एयरपोर्ट पहुंचे। भागकर काउंटर की ओर बढ़ने लगे। तभी लाउंज के पास गिर पड़े। फिर उठ ही नहीं पाए। पूरी खबर पढ़ें 9. बृजेश पाठक बोले- ‘कफ सिरप मामले में सब नपेंगे, नेता हो या कोई भी, बच्चों की मौत पर सरकार परेशान जौनपुर में सोमवार को डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि कफ सिरप मामले में सभी दोषी नपेंगें। चाहे वो नेता हों या कोई और…। चाहे कोई कितना भी बड़ा हो, बख्शा नहीं जाएगा। सभी पर कड़ी कार्रवाई होगी। कफ सिरप का मामला बेहद गंभीर मुद्दा है। पूरे प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच हो रही है। बच्चों की मौत को लेकर सरकार भी काफी परेशान है। पूरी खबर पढ़ें 10. सहारनपुर में गले लगकर रोईं लेस्बियन लड़कियां, पंचायत के फैसले पर 5 साल बाद अलग हुईं सहारनपुर में 5 साल तक समलैंगिक रिलेशन में रहने का दावा करने वाली दो युवतियों ने अलग होने का फैसला किया। थाने में करीब 6 घंटे तक चली पंचायत के बाद दोनों परिवारों की मौजूदगी में यह फैसला किया। परिवार ने इस बात पर हामी भरी कि युवतियां अपने-अपने घर पर रहेंगी, लेकिन कभी-कभी मिल सकती हैं। फैसले के बाद जब दोनों अलग होने लगीं, तो गले लगकर खूब रोईं। पूरी खबर पढ़ें 11. कानपुर में युवक को नंगा कर पीटा, जूता चटाया, 2 मिनट में मारे 25 लात-घूसे कानपुर में भूमाफिया के बेटे और उसके दोस्तों ने एक युवक को लात-घूसों से जमकर पीटा। आरोपियों ने युवक को 25 बार लात-घूसे मारे। फिर उसके कपड़े उतारकर उसे जूता चटवाया। जूता उसके चेहरे पर रगड़ा। इसके बाद अपने पैर छुआए। हाथ जोड़कर माफी मंगवाई। इस पूरी घटना का करीब 2 मिनट का वीडियो सामने आया है। दूसरे पक्ष ने भी एक सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंपा है। पूरी खबर पढ़ें 12. मथुरा में ब्रेजा ट्रैक्टर में घुसी…बैंक मैनेजर समेत 3 दोस्तों की मौत, बांके बिहारी दर्शन करने जा रहे थे मथुरा में तेज रफ्तार ब्रेजा कार ट्रैक्टर में घुस गई। हादसे में 3 दोस्तों की मौत हो गई, जबकि एक घायल है। सभी शाहजहांपुर से बांके बिहारी के दर्शन करने वृंदावन जा रहे थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से पिचक गया। आगे बैठे दोनों युवकों का शव सीट से चिपक गए। करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस शवों को कार का शीशा तोड़कर निकाल पाई। पूरी खबर पढ़ें 13. इंस्टाग्राम रील से पकड़ा गया यू-ट्यूबर चोर, गोरखपुर में साइकिल राइडिंग का VIDEO बनाकर फंसा गोरखपुर के खोराबार थाने की पुलिस ने चोरी के आरोप में एक किशोर और दो युवकों को पकड़ा है। पकड़ा गया 13 वर्षीय किशोर एक यू-ट्यूबर है जो साइकिल राइडिंग की वीडियो बनाता था। घटनास्थल पर वह साइकिल छोड़कर भाग गया था। इंस्टाग्राम पर आरोपी ने साइकिल राइडिंग का वीडियो डाला था। साइकिल पर ही चैनल का नाम लिखा था। इससे उसकी पहचान हो गई। पूरी खबर पढ़ें खबर जो हटकर है… 14. हाईवे पर लहंगा पहने दुल्हन ने बुलेट दौड़ाई, कानपुर में REEL शूट की गई कानपुर में एक दुल्हन का बुलेट चलाते हुए वीडियो सामने आया है। यह महाराजपुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है, जिसमें लहंगा पहने और दुल्हन की तरह सजी लड़की बुलेट पर फर्राटा भर रही है। लड़की ने हेलमेट भी नहीं लगाया। हाईवे पर REEL बनाई गई। अब पुलिस सड़क सुरक्षा में लापरवाही बताते हुए एक्शन की तैयारी कर रही है। वीडियो नेशनल हाईवे फतेहपुर से कानपुर लेन का है। पूरी खबर पढ़ें कल क्या रहेगा खास… 15. UP में SIR की तारीख बढ़ाने पर SC करेगा सुनवाई 9 दिसंबर को उत्तर प्रदेश में हो रहे एसआईआर की समय सीमा बढ़ाने की मांग पर सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई। कल शाम 7 बजे फिर होगी मुलाकात…
https://ift.tt/5OAEcaB
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply