मेरठ में होलसेलर एवं रिटेलर केमिस्ट एसोसिएशन के तत्वाधान में रविवार को आईएमए हाल में शोषण मुक्ति सम्मेलन एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य दवा व्यापारियों के गौरव व आत्मसम्मान को जागृत करना तथा उनके अधिकारों की रक्षा के लिए मजबूत मंच तैयार करना रहा। 25 साल दवा क्षेत्र में रहने वालों का किया सम्मान इस कार्यक्रम में 15 जिलों के पदाधिकारी एवं मेरठ जिले के करीब 200 दवा व्यापारी उपस्थित रहे। इस दौरान 25 वर्ष से अधिक समय से दवा व्यापार में सेवाएं दे रहे लगभग 150 व्यापारियों को सम्मानित किया गया। मंच के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि वैध व्यापार करने के बावजूद दवा व्यापारियों को अनावश्यक उत्पीड़न का सामना करना पड़ता है, जो चिंता का विषय है। संगठन निभाएगा परिवार की भूमिका- टिल्लू प्रदेश संगठन प्रभारी शैलेंद्र सिंह टिल्लू ने कहा कि यदि किसी कंपनी की ओर से कोई परेशानी उत्पन्न की जाती है तो संगठन हर व्यापारी के साथ है। संगठन के कोषाध्यक्ष महेश अग्रवाल ने आगरा की घटना का उदाहरण देते हुए कहा कि छापे के दौरान एक व्यापारी के 24 में से 23 सैंपल पास होने के बावजूद उसे जेल भेजा गया, जो व्यवस्था में खामियों की ओर संकेत करता है। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी अधिकारी की भूमिका संदिग्ध पाई गई तो संगठन सख्त कार्रवाई की मांग कर पर्दाफाश करेगा। हमे हमेशा एक परिवार की तरह मिलकर रहना होगा। जांच के नाम पर न हो शोषण- इंद्रपाल कार्यक्रम में संबोधित करते हुए अध्यक्ष इंद्रपाल सिंह ने कहा कि व्यापारियों पर जांच के नाम पर शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हमे जागरूक रहकर काम करने की जरूरत है। सम्मेलन में दवा व्यापारियों से अपील की गई कि वे बिल से माल खरीदें और बिल से ही बिक्री करें, साथ ही जिनको दवाइयां बेची जा रही हैं उनके लाइसेंस की वैधता समय-समय पर अवश्य जांचें, ताकि किसी भी जांच के दौरान परेशानी न हो।
https://ift.tt/LdB0EvU
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply