चित्रकूट में अवैध खनन, ओवरलोडिंग और बिना दस्तावेज़ के खनिज परिवहन के खिलाफ प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। जिलाधिकारी पुलकित गर्ग के निर्देश पर 1 से 8 दिसंबर 2025 के बीच चलाए गए सघन चेकिंग अभियान में 25 वाहन जब्त किए गए और ₹6.97 लाख का जुर्माना वसूला गया। जिलाधिकारी ने ओवरलोडिंग पर ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति अपनाने की बात कही है। जिला स्तरीय टास्क फोर्स और भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय उत्तर प्रदेश की विशेष टीम ने जनपद के विभिन्न इलाकों में यह अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान ऐसे 25 वाहन पकड़े गए जो बिना परिवहन प्रपत्र के या प्रपत्र में अंकित मात्रा से अधिक खनिज का परिवहन कर रहे थे। इन सभी वाहनों पर नियमानुसार कार्रवाई की गई। प्रशासन के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2025-26 में नवंबर 2025 के अंत तक अवैध परिवहन और खनन के खिलाफ कुल 413 वाहनों पर कार्रवाई की गई है। इन कार्रवाइयों से ₹293.35 लाख का जुर्माना वसूला जा चुका है। यह आंकड़ा जिले में खनन माफिया पर लगातार बनाए जा रहे दबाव को दर्शाता है। जिलाधिकारी पुलकित गर्ग ने स्पष्ट किया कि जिले में अवैध खनन, परिवहन और ओवरलोडिंग के खिलाफ निरंतर कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने खनिज इंस्पेक्टर मंटू सिंह और पुलिस विभाग की टीम को निर्देश दिए हैं कि कहीं भी अवैध खनन या ओवरलोडिंग की सूचना मिलने पर तत्काल कठोर कार्रवाई की जाए। प्रशासन के इस अभियान से खनन क्षेत्र से जुड़े लोगों में हड़कंप है। वहीं, स्थानीय निवासियों ने भी इस सख्त कार्रवाई का स्वागत किया है। उनका मानना है कि ओवरलोडिंग और अवैध खनन से सड़कों और पर्यावरण को लगातार नुकसान पहुंच रहा था।
https://ift.tt/rFy5LgM
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply