जौनपुर में प्रदेश के ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने खेल कूद एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव के पैतृक आवास का दौरा किया। उन्होंने गिरीश चंद्र यादव के दिवंगत पिता को श्रद्धांजलि अर्पित की और परिजनों से मिलकर शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं। पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री शर्मा ने बिजली बिल निपटारा योजना पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत एक परिवार का 33,000 रुपये से अधिक का बिल मात्र 13,000 रुपये में निपटाया गया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विद्युत मंडल और जिले में गांव-गांव, पंचायत और मोहल्लों में शिविर लगाकर लोगों को राहत प्रदान की जा रही है। ऊर्जा मंत्री ने जनता से इस योजना का लाभ उठाने की अपील की। मंत्री शर्मा ने अखिलेश यादव के उस बयान पर पलटवार किया, जिसमें उन्होंने भाजपा को ‘राष्ट्रवादी पार्टी नहीं, राष्ट्रविवादित पार्टी’ बताया था। शर्मा ने कहा कि अखिलेश यादव की मति मारी गई है और उन्हें समझ नहीं आ रहा कि वे क्या कह रहे हैं। मंत्री ने ईश्वर से प्रार्थना की कि अखिलेश यादव की जिह्वा पर सरस्वती का वास हो, उनकी बुद्धि और वाणी शुद्ध हो, ताकि वे राष्ट्रहित एवं जनहित की बात कर सकें। ऊर्जा मंत्री ने वंदे मातरम गीत पर अखिलेश यादव के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को यह ज्ञात नहीं है कि शास्त्रों में सुनना, कहना और गाना व्यक्ति के आचरण का पहला पायदान माना गया है। उन्होंने हनुमान चालीसा या रामचरित मानस का उदाहरण देते हुए कहा कि इनके पाठ, कथन या गायन से भगवान श्री राम और हनुमान की बातों का मनन होता है, जिससे व्यक्ति के आचरण में सुधार आता है। उन्होंने कामना की कि अखिलेश यादव इस बारीकी को समझें। मंत्री शर्मा ने इस बात पर जोर दिया कि भाजपा को राष्ट्रवाद पर किसी सलाह की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता अपने खून-पसीने से जनता की सेवा कर रहा है और जनता इस बात से भली-भांति परिचित है। उनके मुताबिक, भाजपा कार्यकर्ताओं से बड़ा राष्ट्रवादी कोई नहीं हो सकता।
https://ift.tt/TKiG6xg
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply