DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

हिमाचल डिप्टी CM पर पूर्व कांग्रेस विधायक का जुबानी हमला:रायजादा बोले-कुछ काम नहीं तो तामझाम कैसे चल रहा, ‌BJP-MLA सत्ती को भी लपेटा

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस में एक बार फिर सियासी घमासान छिड़ गया है। ऊना से कांग्रेस के पूर्व विधायक एवं लोकसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी सत्तपाल रायजादा ने सोमवार को मीडिया से बातचीत में डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री और भाजपा विधायक सत्तपाल सत्ती पर तीखे हमले बोले। रायजादा ने अपनी ही सरकार के दूसरे सबसे बड़े नेता पर सवाल खड़े करते हुए कहा- मंत्री कहते हैं कि मेरे न तो क्रेशर, न होटल, न कोई काम है। रायजादा ने डिप्टी सीएम को कहा- जब आप खुद कहते हैं कि आपका कोई कारोबार नहीं, तो फिर इतना बड़ा तामझाम कैसे चल रहा है? आप भी सत्तपाल सत्ती (BJP विधायक) की भाषा बोल रहे हैं। तनख्वाह आपकी दो लाख के आसपास है। मुकेश अग्निहोत्री ने यह बात एक इंटरव्यू में लॉ एंड ऑर्डर से जुड़े सवाल के जवाब में कही थी। इस पर कांग्रेस के पूर्व विधायक भड़क उठे हैं। उन्होंने अपनी ही पार्टी एवं जिले के सबसे नेता मुकेश को लपेटा है। आशू पूरी की हत्या का मामला भी लाया सामने सत्तपाल रायजादा ने हाल ही में गोलीकांड में मारे गए आशू पूरी का भी जिक्र किया। आशू पूरी की दो सप्ताह पहले गोली मारकर रायजादा के होटल में हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद भाजपा नेताओं ने रायजादा पर भी कई आरोप लगाए थे। हालांकि, रायजादा खुद डीसी के पास पहुंचे थे और उन्हें अपने होटल के सीसीटीवी फुटेज प्रशासन को सौंपकर निष्पक्ष जांच मांगी थी। इसके बाद से रायजादा अपनी ही पार्टी और भाजपा पर भड़के हुए हैं। रायजादा ने कहा- “आशू पूरी गरीबों का सहारा था। उसने 40 से 50 गरीब लड़कियों की शादी करवाई। 5-7 गरीब बच्चियों की पढ़ाई का खर्च उठा रहा था। ऊना जिला के 40 से 45 व्यक्ति मर्चेंट नेवी में भेजे। ऐसे व्यक्ति को कुछ कांग्रेस-भाजपा नेता चोर कहते हैं। सिर्फ किसी के कह देने से कोई चोर नहीं हो जाता। पूर्व विधायक बोले- जल्दी बताउंगा की चोर कौन पूर्व विधायक ने कहा- वह सबके रिकॉर्ड और प्रूफ इकट्ठा कर रहे हैं और आने वाले दिनों में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताएंगे कि ‘असली चोर कौन है। रायजादा ने भाजपा विधायक सत्तपाल सत्ती पर भी आरोप लगाए। कहा- वें सरकारी संपत्तियों के दुरुपयोग और गलत अलॉटमेंट के रिकॉर्ड जुटा रहे हैं। कम से कम 15-20 दुकानें ऐसी हैं जिनमें भारी गड़बड़ियां हुई हैं। इनके सबूत मैं जल्द सामने लाऊंगा। कांग्रेस में बढ़ेगी दरार रायजादा के इस बयान ने कांग्रेस के अंदर चल रही खींचतान को उजागर कर दिया है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि डिप्टी सीएम पर इस तरह खुलकर हमला बोलना पार्टी की अंदरूनी राजनीति को और तीखा कर सकता है। रायजादा ने संकेत दिया कि वह आने वाले कुछ दिनों में और बड़े खुलासे करेंगे। इससे हिमाचल की राजनीति में नई सरगर्मियां तेज होने की संभावना है। सीएम सुक्खू के करीबी है रायजादा सत्तपाल रायजादा को सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू का करीबी माना जाता है। सुक्खू ने ही रायजादा का नाम बीते साल हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से लोकसभा चुनाव में टिकट के लिए आगे किया था।, तब वह बीजेपी के अनुराग ठाकुर से चुनाव हार गए थे।


https://ift.tt/6v3wEsp

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *