मथुरा में फरह थाना क्षेत्र के अंतर्गत आगरा–दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर कस्बा फरह में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो महिलाओं व एक मासूम बच्ची को कुचल दिया, जिससे तीनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक पर सवार होकर एक परिवार कहीं जा रहा था, तभी राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज गति से आ रहे ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार महिलाएं और बच्ची सड़क पर गिर पड़ीं और ट्रक की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घायल बाइक चालक को गंभीर हालत में सड़क पर पड़ा देख आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही फरह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभालते हुए मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजा। वहीं घायल युवक को एंबुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार जारी है। पुलिस ने दुर्घटना में शामिल ट्रक को कब्जे में लिया है। हादसे में मृत महिलाओं की पहचान रुख़सार पुत्री मुमना (उम्र 18 वर्ष) एवं गुड्डी पत्नी मुमताज के रूप में हुई है, जबकि मृत बच्ची का नाम माही पुत्री सीबू बताया गया है। तीनों मृतक जनपद आगरा के अछनेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत साधना गांव के निवासी बताए गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
https://ift.tt/4yGIZfO
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply