शिवहर में JDU विधायक डॉ. श्वेता गुप्ता ने अपने नए कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया। यह कार्यालय नगर परिषद क्षेत्र के शिवहर-फतेहपुर रोड पर स्थित प्रसाद उत्सव हॉल के समीप समाजसेवी एवं नगर पंचायत की पूर्व अध्यक्ष चंद्रकला देवी के आवासीय परिसर में खोला गया है। इस अवसर पर उनके पति डॉ. वरुण कुमार भी उपस्थित थे। उद्घाटन समारोह में एनडीए के सभी घटक दलों के जिलाध्यक्ष, विभिन्न संगठनों के वरिष्ठ पदाधिकारी और भाजपा जिला महामंत्री राजेश कुमार राजू सहित कई कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक मौजूद रहे। हर शिकायत पर गंभीरता से कार्रवाई की जाएगी उद्घाटन के बाद प्रेस से बातचीत में विधायक श्वेता गुप्ता ने कहा कि जनहित उनके लिए सर्वोपरि है। उन्होंने आश्वासन दिया कि हर शिकायत पर गंभीरता से कार्रवाई की जाएगी और वह प्रतिदिन कार्यालय में जनता से मिलने के लिए उपलब्ध रहेंगी। क्षेत्र में फैले भ्रष्टाचार को खत्म करना प्राथमिकताओं में से एक विधायक ने बताया कि क्षेत्र में फैले भ्रष्टाचार को खत्म करना उनकी प्राथमिकताओं में से एक होगा। उन्होंने यह भी कहा कि आम लोगों को सरकारी दफ्तरों में बिना किसी परेशानी के काम मिल सके, इसके लिए सख्त निगरानी की व्यवस्था की जाएगी। मास्टर प्लान तैयार कर योजनाबद्ध तरीके से काम किया जाएगा विकास कार्यों के संबंध में, उन्होंने बताया कि एक मास्टर प्लान तैयार कर योजनाबद्ध तरीके से काम किया जाएगा, जिससे लोगों को लंबे समय तक लाभ मिल सके। विधायक ने विश्वास व्यक्त किया कि इस नए कार्यालय के माध्यम से जनसंपर्क और मजबूत होगा तथा लोग सीधे अपनी समस्याओं को उनके समक्ष रख सकेंगे।
https://ift.tt/9HuCAgq
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply