DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

सहारनपुर में दहेज हत्या में पति अरेस्ट, सास-सुसर फरार:आरोपी बोला-मैं पत्नी से बहुत प्यार करता था, डिप्रेशन में थी; डेढ़ घंटे में किया सुसाइड

‘मैं क्या बताऊं…उस रात ने सबकुछ एक पल में खत्म कर दिया। मैं और मेरा परिवार भाई की बारात में गए थे। घर पर कोई नहीं था। जब वापस लौटे, तो मेरी पत्नी का शव फंदे से लटका मिला। वह नज़ारा मैं जिंदगी भर नहीं भूल पाऊंगा। यह कहना है सहारनपुर निवासी विशाल का। 30 नवंबर को विशाल की पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। उसका शव घर में फंदे पर लटका मिला था। पुलिस ने दहेज हत्या के मामले में महिला के पति विशाल को गिरफ्तार कर लिया है। इस पूरे मामले में पुलिस कस्टडी के दौरान दैनिक भास्कर ने विशाल से बातचीत की। विशाल ने कहा-डिप्रेशन में जा रही थी दीपांशी
विशाल ने बताया- मेरी पत्नी दीपांशी पिछले कुछ समय से गहरी बेचैनी में थी। वह लगातार डिप्रेशन में जा रही थी… माइग्रेन, थायरॉयड और मानसिक तनाव। इन सबने उसे अंदर से तोड़ दिया था। ऊपर से भतीजा चंडीगढ़ में भर्ती था। उसकी फोटो देखकर वह बुरी तरह हिल गई थी। इसी वजह से दीपांशी ने शादी में जाने से भी मना कर दिया था। विशाल ने कहा-तीनों भाइयों की शादी एक रुपए और नारियल में हुई
दहेज में स्कॉर्पियो गाड़ी मांगने के आरोप पर विशाल ने कहा- ऐसी कोई बात नहीं है। हम तीन भाई हैं और तीनों की शादी एक रुपए और नारियल से हुई है। इसके वीडियो भी मौजूद हैं। मेरी लोकेशन देख लीजिए, मैं घर पर था ही नहीं। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि वह खुद दुपट्टा हाथ में लेकर ऊपर गई थी। हमारी बिरादरी में महिलाएं बारात में नहीं जातीं और दीपांशी ने भी भतीजे की हालत देखकर शादी में चलने से मना कर दिया था। उसने खुद कहा था कि ‘मेरा शादी में जाने का मूड नहीं है।’ विशाल ने कहा-सिर्फ 1 घंटे घर में अकेली थी
विशाल ने आगे कहा- वह सिर्फ डेढ़ घंटे के लिए घर में अकेली थी। बस इतने से वक्त में उसने यह कदम उठा लिया। मैं शादी में था। इसी दौरान मेरी छोटी बहन ने फोन करके बताया कि भाभी कॉल नहीं उठा रहीं। मैंने भी कहा कि गेट खटखटाकर देख ले, शायद तबीयत खराब हो, आराम कर रही हो। किसी पति के मन में यह ख्याल भी कैसे आ सकता है कि कुछ इतना डरावना हो जाएगा। मेरे और दीपांशी के रिश्ते सभी जानते हैं। हम बहुत अच्छे से रहते थे। मैं उसे बहुत प्यार करता था। आज भी समझ नहीं आ रहा कि वह मुझे ऐसे अकेला छोड़कर कैसे चली गई। एसपी बोले- आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है
पुलिस लाइन सभागार में एसपी देहात सागर जैन ने बताया-थाना रामपुर मनिहारान के गांव सिधखेड़ा निवासी चरण सिंह उर्फ सोनू ने 30 नवंबर को अपनी बेटी दीपांशी की दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। शिकायत में आरोप लगाया गया था कि बेटी के ससुरालीजन स्कॉर्पियो गाड़ी की मांग कर रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि दहेज न मिलने पर दीपांशी के साथ मारपीट की जाती थी और इसी वजह से उसकी हत्या कर दी गई। तहरीर के आधार पर पति विवेक, ससुर रविंद्र और सास के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने फरार चल रहे पति विवेक को गिरफ्तार कर लिया है। अब विस्तार से पढ़िए… 21 महीने पहले हुई थी शादी
मामला थाना रामपुर मनिहारान के गांव जानखेड़ा का है। यहां रहने वाले चरण सिंह उर्फ सोनू ने बताया- मैं दीपांशी (24) का पिता हूं। बेटी दीपांशी की शादी 2 मार्च, 2024 को भूरा कॉलोनी निवासी राजेंद्र के बेटे विशाल से की थी। वह पेशे से वकील है। ससुराल में दीपांशी के साथ सास कमलेश, ससुर राजेंद्र रहते हैं। ससुर बिजनौर में सब इंस्पेक्टर हैं। शादी में हमने एक डिजायर कार, सोने-चांदी के आभूषण और कभी दान-दहेज दिया था। बड़ी गाड़ी लेकर आओ..तभी लड़की को रखेंगे
पिता सोनू ने बताया, “दीपांशी ने शादी के बाद घर आकर कहा था कि ससुराल वाले दान-दहेज से खुश नहीं हैं। वे ताने मारते थे कि ‘हमारे यहां शादी में बड़ी-बड़ी गाड़ियां आती हैं, तुमने छोटी गाड़ी देकर हमारी बेइज्जती कर दी।’ सास ने उसे धमकाया था कि मायके से वापस आना हो तो बड़ी गाड़ी लेकर आना। इसके बाद मैंने दीपांशी के ससुराल वालों से बात की। उन्हें काफी समझाया। उसके बाद दीपांशी को वापस ससुराल भेज दिया। लेकिन कुछ दिन बाद ये लोग वापस से दीपांशी को घर छोड़ गये। गाड़ी का दबाव बनाने लगे। दीपांशी ने बताया था कि पापा ये लोग आए दिन धमकी देते है कि अपने यहां से Scorpio N गाड़ी लाओ, नहीं तो तुम्हे जान से मार देंगे। मैंने करीब 1 महीने पहले फिर से विशाल, उसके पिताजी और माता जी को समझाया तो ये लोग मेरी लड़की को घर पर छोड़कर चले गए। बोले कि अगर अपनी लड़की को ससुराल भेजना है तो बड़ी गाड़ी में भेजना। तभी वहां रखेंगे। फिर हमने गांव की पंचायत की मदद ली। सभी लोगों ने इकट्ठा होकर समझौता कराया। तब जाकर ये लोग 24 नवंबर को बेटी को ससुराल लेकर गए। लेकिन इन लोगों ने उसे परेशान करना बंद नहीं किया। मेरी बेटी बहुत सीधी थी। वो सारा दर्द झेलती रही। पिता ने बताया- दो दिन से चंडीगढ़ अस्पताल में
पिता ने कहा- मैं चंडीगढ़ हॉस्पिटल में पोते का इलाज करा रहा था। 30 नवंबर को मेरे पास बिटिया का दोपहर करीब 2 बजे कॉल आया था। उसने बताया कि ये लोग मुझे कह रहे हैं कि गाड़ी मंगवाओ, नहीं तो तुम्हे इस बार जान से मार ही देंगे। मैंने कहा- मैं अभी हॉस्पिटल में हूं। एक-दो दिन में आकर इन लोगों से बात करता हूं। लेकिन रात करीब 11 बजे मुझे किसी का फोन आया, कि तुम्हारी बेटी ठंडी हो गई है। उसे ले जाओ। ये सुनकर हमने घर पर फोन किया। वहां से 4-5 लोगों को ससुराल भेजा। वहां मेरी बेटी बेसुध हालत में थी। घर पर कोई नहीं था, तो मेरे घर वाले बेटी को रामपुर मनिहारन CHC ले जाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मेरी बेटी तो मर गई। लेकिन इन लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए। ————- ये भी पढ़ें- 13 साल बड़ी गर्लफ्रेंड ने इंजीनियर का गला काटा:खुद पुलिस को फोन किया, लखनऊ में 2 बेटियों संग लिव-इन में रहती थी लखनऊ में 13 साल बड़ी गर्लफ्रेंड ने इंजीनियर प्रेमी की गला काटकर हत्या कर दी। दोनों लिव-इन में रहते थे। महिला के साथ उसकी 18 और 14 साल की 2 बेटियां भी रहती थीं। मर्डर करने के बाद करीब 10 घंटे तक महिला अपनी दोनों बेटियों के साथ दूसरे कमरे में बैठी रही। उसके बाद खुद ही पुलिस को फोन कर कहा- मैंने अपने प्रेमी की हत्या कर दी है। पढ़िए पूरी खबर…


https://ift.tt/A15wlBY

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *