घाटमपुर के पतारा में लड़की के परिजन शादी करने के लिए नहीं माने तो युवक ने दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी। परिजनों ने शव लटकते देखा तो फोनकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पतारा चौकी पुलिस ने फोरेंसिक टीम बुलाकर घटनास्थल पर साक्ष्य जुटाए है। इसके बाद पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस घटना की गहनता की जांच पड़ताल कर रही है। घाटमपुर थाना क्षेत्र के पतारा कस्बा निवासी राजकुमार का 18 वर्षीय बेटा प्रांशु कानपुर में रहकर एसएनके कंपनी में प्राइवेट नौकरी करता था, वह कभी कभी गांव आया करता था। इस दौरान पड़ोस में रहने वाली एक लड़की के साथ उसका प्रेम प्रसंग हो गया। कुछ दिनों पहले दोनों ने एक दूसरे से शादी करने की इच्छा जताई, इस पर दोनों शादी करने को राजी हो गए। तभी लड़की के परिजनो ने युवक के साथ अपनी बेटी की शादी करने से इनकार कर दिया, जिसपर लड़की और लड़के दोनों ने फांसी लगाकर जान देने की बात कही। दोनों के परिजनों ने उन्हें समझाया था, सोमवार सुबह युवक ने घर के अंदर कमरे में दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी। परिजनों की सूचना पर पहुंची पतारा पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने के साथ युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फांसी लगाने के पहले प्रेमिका को तीन बार वीडियो कॉल किया
युवक ने फांसी के फंदे पर लटकने से पहले अपनी प्रेमिका को बीस मिनट में तीन बार वीडियो कॉल मिलाया। वीडियो कॉल रिसीव नहीं हुआ। फिर उसने नॉर्मल कॉल की। दोनों में करीब 15 मिनट तक बात हुई। इसके बाद प्रेमी ने घर में कमरे के अंदर छत पर बने कुंडे से दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। प्रेमी के फांसी लगाने के बाद प्रेमिका प्रेमी के घर के पास पहुंची, घर के बाहर लोगो भीड़ देखकर वह वापस लौट गई।
https://ift.tt/tEOl7Id
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply