औरैया में कोतवाली पुलिस, एसओजी और सर्विलांस की संयुक्त टीम ने सोमवार को बड़ी सफलता हासिल करते हुए नकली नोटों से टप्पेबाजी करने वाले गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया। देवकली चौकी के पास संदिग्ध वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर लाल-नीली बत्ती और न्यायाधीश का लोगो लगे बिना नम्बर की हुंडई क्रेटा कार को रोका गया, जिसमें यह गिरोह पकड़ा गया। पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती ने कोतवाली परिसर में पत्रकारों से बातचीत में बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में मनीष पचौरी, मुनेशचंद्र, राहुल शर्मा, दिलीप, आकाश विचपुरिया और इंदजीत यादव शामिल हैं। उनके कब्जे से 2 लाख 20 हजार रुपये के नकली नोट, मोबाइल फोन, दो बैगों में 75 लाख रुपये के चिल्ड्रन बैंक नोट और 5 लाख 7 हजार रुपये असली भारतीय मुद्रा बरामद की गई। वाहन से न्यायाधीश लोगो, लाल-नीली बत्ती और पत्रकारिता से संबंधित माइक आईडी भी जब्त की गई। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे सोशल मीडिया, विशेषकर इंस्टाग्राम के जरिये लोगों को एक लाख असली के बदले चार लाख नकली नोट देने का झांसा देते थे। बरामद अधिकतर 500 रुपये के नोट नकली पाए गए। आरोपियों के मुताबिक, वे बच्चों वाले चिल्ड्रन बैंक नोटों को ऊपर और नीचे एक-एक असली नोट लगाकर बंडल तैयार करते थे और जल्दबाजी का माहौल बनाकर असली रुपये लेकर फरार हो जाते थे। गिरफ्तारी से बचने के लिए वाहन पर न्यायाधीश का लोगो, लाल-नीली बत्ती और जरूरत पड़ने पर पत्रकारिता की माइक आईडी का इस्तेमाल करते थे। एसपी ने बताया कि गिरफ्तारी करने वाली टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह, प्रभारी स्वॉट टीम प्रशांत सिंह, प्रभारी सर्विलांस समित चौधरी, उपनिरीक्षक जितेंद्र तिवारी और जाकिर हुसैन शामिल रहे, जिन्होंने सराहनीय भूमिका निभाई।
https://ift.tt/Osmrov6
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply