हापुड़ के शिवगढ़ी स्थित एक प्राथमिक विद्यालय में सोमवार को उस समय हंगामा हो गया। जब खेलते समय एक छात्र घायल हो गया। बच्चे के चोटिल होने की सूचना मिलते ही परिजन आक्रोशित हो गए। उन्होंने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए विद्यालय के गेट पर ताला जड़ दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जैसे तैसे मामला शांत कराया। जानकारी के मुताबिक कक्षा एक का छात्र स्कूल में खेल रहा था। तभी अचानक वह गिर गया। जिससे उसके चोट लग गई। जिस पर वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। परिजनों ने विद्यालय स्टाफ पर बच्चों की सुरक्षा में लापरवाही का आरोप लगाया। स्कूल गेट पर ताला लगने के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण और अभिभावक बाहर जमा हो गए, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और परिजनों को समझाने का प्रयास किया। पुलिस ने परिजनों को शांत कर स्थिति को सामान्य किया। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि कि स्कूल में बच्चों की सुरक्षा को लेकर पहले भी कई बार शिकायतें की जा चुकी हैं, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ। BSA रितु तोमर ने बताया कि शिकायत के आधार पर जांच पड़ताल कर कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/1Kz7UyC
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply