आरा शहर में नगर निगम और जिला प्रशासन की ओर से संचालित विशेष अतिक्रमण हटाओ अभियान सोमवार को भी जारी रहा। शहर को जाम और अव्यवस्था से मुक्त करने के उद्देश्य से प्रशासनिक टीम सुबह से ही क्षेत्र में सक्रिय रही। अधिकारियों की संयुक्त टीम ने नवादा थाना मोड़ से हेड पोस्ट ऑफिस, स्टेशन मोड़, आरा स्टेशन होते हुए त्रिभुआनी मोड़ से पुलिस अधीक्षक आवास तक अभियान चलाया। फुटपाथों पर स्थायी और अस्थायी अतिक्रमणों को हटाने पर विशेष जोर रहा। कई दुकानदारों ने दुकानों के बाहर सामान फैलाकर सड़क के हिस्से पर कब्जा कर रखा था, जिससे आमजन का आवागमन बाधित होता था। मौके पर पहुंची नगर निगम की टीम ने ऐसे सामानों को तुरंत हटवाया। चेतावनी के बावजूद सड़क पर सामान फैलाए रखने वाले कुछ दुकानदारों के सामान को जब्त भी कर लिया गया। टीम ने खुले में मीट बेच रहे एक दुकानदार को चेतावनी देते हुए उस 500 रुपए का जुर्माना लगाया। इसके अलावा अन्य दुकानदारों से कुल 3500 रुपए की वसूली की गई। तीन घंटे तक चली कार्रवाई लगभग पौने 3 घंटे कार्रवाई के दौरान जेसीबी मशीन की भी मदद ली गई। अभियान में करीब 17 लीटर डीजल की खपत हुई, जिसकी कीमत 1576.24 रुपए (92.72 रुपए प्रति लीटर) रही। हालांकि टीम ने बताया कि इतने बड़े पैमाने पर अभियान चलाने के बाद भी अपेक्षित उपलब्धि हासिल नहीं हो सकी। लगातार फैल रहे अतिक्रमण और जागरूकता की कमी के कारण कार्रवाई का प्रभाव सीमित दिखा। आगे भी अभियान जारी रहेगा प्रशासनिक अधिकारियों ने स्पष्ट कहा कि शहर को जाम और अव्यवस्था से मुक्त कराने के लिए ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे। दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा गया कि बार-बार सामान सड़क पर फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम ने लोगों से अपील की है कि वे फुटपाथ और सड़कों पर अतिक्रमण न करें, ताकि शहर में सुगम आवागमन और स्वच्छ वातावरण सुनिश्चित किया जा सके।
https://ift.tt/VSswCFc
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply