हरियाणा के करनाल में चिकन शॉप में रोटियों पर थूकने का वीडियो सामने आने के बाद विवाद हो गया। वीडियो में तंदूर पर काम करने वाले युवक रोटियों में थूकता हुआ दिख रहा है। कई दिन दुकान बंद रही। 6 दिसंबर की रात मालिक ने ट्रक में सामान लादकर पूरी दुकान खाली कर दी और उत्तर प्रदेश चला गया। वीडियो सामने आने के बाद स्थानीय लोगों और सामाजिक संगठनों ने विरोध जताते हुए सिटी थाना में शिकायत दी। पुलिस शिकायत और वीडियो की जांच कर रही है। हालांकि शॉप मालिक रवि ने कहा- दुकान को सारिक नामक लड़का संभाल रहा था, जो सहारनपुर साइड का रहने वाला है। सारिक और उसके साथी आगे दुकान नहीं चलाना चाहते थे और उन्होंने फोन कर दुकान खाली करने की बात कही थी, इसलिए सामान शिफ्ट किया गया। दुकान खाली करने के दौरान के PHOTOS… 22 नवंबर का बताया जा रहा वायरल वीडियो
जिले के महाराणा प्रताप चौक पर स्थित एक चिकन शॉप की है। स्थानीय लोगों ने बताया कि रोटियों में थूकने वाला वीडियो करीब 22 नवंबर का है। किसी व्यक्ति ने यह वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो 27 नवंबर को अचानक तेजी से वायरल हो गया और लोगों का ध्यान इस ओर गया। 27 नवंबर को शिकायत दर्ज
वीडियो सामने आने के बाद सामाजिक संगठनों और आसपास के दुकानदारों ने विरोध जताया। लोगों ने सिटी थाना करनाल में लिखित शिकायत देकर आरोपी युवक और दुकान संचालक पर कार्रवाई की मांग की। वीडियो के बाद से दुकान बंद पड़ी थी
जैसे ही वीडियो फैला, चिकन शॉप उसी दिन से बंद कर दी गई। आसपास के दुकानदारों ने बताया कि कई दिनों से दुकान नहीं खुल रही थी और मालिक ने भी कभी आकर स्थिति स्पष्ट नहीं की। 6 दिसंबर की रात दुकान खाली कर भागा मालिक
रात करीब 12 बजे दुकान का सामान यूपी नंबर के ट्रक में लादा गया। लोगों ने सामान शिफ्ट होते देखा और वीडियो भी बनाए। देर रात दुकान को पूरी तरह खाली कर दिया गया और मालिक मौके से गायब हो गया। जांच पूरी होने के बाद होगी कार्रवाई, FIR नहीं
करनाल पुलिस ने पुष्टि की कि उन्हें लिखित शिकायत मिली है। वायरल वीडियो और शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही आगे की कार्रवाई या FIR पर फैसला लिया जाएगा।
https://ift.tt/TMOWZzQ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply