सीतापुर में जिलाधिकारी राजा गणपति आर की सख्ती के बाद तहसील प्रशासन हरकत में आ गया। सदर तहसील खैराबाद क्षेत्र के विष्णु नगर स्थित तारा सिटी में करीब 40 बीघा जमीन पर की जा रही अवैध प्लाटिंग के खिलाफ सोमवार दोपहर को बड़ी कार्रवाई की गई। प्रशासनिक टीम ने तीन बुलडोजरों की मदद से खेत में किए गए निर्माण को पूरी तरह ध्वस्त करा दिया। इस दौरान प्लाटिंग के लिए बनाए गए आलीशान गेट, चारदीवारी और ईंटों से किए गए अन्य निर्माण को भी तोड़ दिया गया। प्रशासन के अनुसार करीब 56 करोड़ रुपए मूल्य की इस जमीन पर बिना किसी मानक और अनुमति के प्लाटिंग की जा रही थी। भूमि स्वामी जैन द्वारा प्लाटिंग के लिए कोई भी नक्शा पास नहीं कराया गया था और न ही संबंधित विभागों से अनुमति ली गई थी। इसके बावजूद बड़े पैमाने पर प्लाट काटकर बेचने की तैयारी चल रही थी। जांच में यह भी सामने आया कि धारा 80 का सहारा लेकर राजस्व को चूना लगाते हुए प्लाटिंग की जा रही थी। मामले की शिकायत जिलाधिकारी तक पहुंचने के बाद उन्होंने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए, जिसके बाद तहसील प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर अवैध निर्माण हटाने की कार्रवाई शुरू की। नायब तहसीलदार रहीं मौजूद कार्रवाई का नेतृत्व नायब तहसीलदार वसुंधरा त्रिपाठी और महेंद्र तिवारी ने किया। उनके साथ लेखपालों की टीम और खैराबाद पुलिस बल भी मौजूद रहा, ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या विरोध की स्थिति से निपटा जा सके। प्रशासन की इस सख्त कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया और मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। प्रशासन ने साफ शब्दों में चेतावनी दी है कि बिना मानचित्र पास कराए और नियमों का पालन किए बिना की जाने वाली किसी भी अवैध प्लाटिंग को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिले में अन्य स्थानों पर भी इस तरह की अवैध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है और आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।
https://ift.tt/H1Szu3o
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply