अंबेडकरनगर में HIV-AIDS का कहर:6 महीने में 114 नए मरीज मिले, 4 की मौत; 2005 से अब तक 2040 लोग संक्रमित

अंबेडकरनगर में एचआईवी संक्रमण की स्थिति चिंताजनक हो गई है। चालू वित्त वर्ष के पहले छह महीनों में ही 114 नए मरीज सामने आए हैं और 4 मरीजों की मौत हो चुकी है। पिछले पूरे साल में 138 मामले दर्ज हुए थे। संपूर्ण सुरक्षा केंद्र के आंकड़ों के अनुसार 2005 से अब तक जिले में 2,040 लोग एचआईवी से संक्रमित हुए हैं। इनमें से 160 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। वर्तमान में 1,880 मरीज जीवित हैं। इनमें से 1,689 लोग जिला अस्पताल से नियमित दवा ले रहे हैं। शेष मरीज लखनऊ और अन्य जिलों में इलाज करा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय यह है कि अधिकतर संक्रमित दूसरे राज्यों से लौटे प्रवासी मजदूर हैं। गर्भवती महिलाओं में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है। हाल ही में एक संक्रमित महिला ने बच्चे को जन्म दिया है। नवजात अभी संक्रमण से मुक्त है। ऐसे बच्चों की डीबीएस जांच दिल्ली एम्स में तीन चरणों में होती है। एचआईवी कार्यक्रम के प्रभारी गौतम मिश्रा के अनुसार स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है। संक्रमण वाले क्षेत्रों में जांच शिविर लगाए जा रहे हैं। विभाग का लक्ष्य है कि मरीजों की समय पर पहचान हो और उनका इलाज सुनिश्चित किया जा सके।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर