फिरोजाबाद में महिला और दो बेटियों पर हमला:जुए के पैसों के लिए रिश्तेदारों ने पिलास-डंडों से किया वार, अस्पताल में भर्ती
फिरोजाबाद के थाना रसूलपुर क्षेत्र के हाजीपुरा में एक महिला और उसकी दो बेटियों पर पिलास व डंडों से हमला किया गया। आगा साहब की मस्जिद के पास हुई इस घटना में तीनों घायल हो गईं। पुलिस ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़िता निशा ने बताया कि उसके भाई वसीम और शानू तथा साले गुलफाम और कामरान ने मिलकर हमला किया। आरोपियों ने जुए के लिए पैसे मांगे थे। इनकार करने पर उन्होंने पिलास और डंडों से हमला कर दिया। हमले में 18 वर्षीय सानिया की नाक, सिर और माथे पर चोटें आईं। निशा और 12 वर्षीय गुनाज भी घायल हुईं। घटना के समय पीड़िता का पति और तीनों बेटे दिल्ली में मजदूरी कर रहे थे। निशा का कहना है कि उसके परिवार के लोग आए दिन जुए के लिए पैसे मांगते थे। इनकार पर उन्होंने यह हमला किया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश कर रही है। इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार का कहना है की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply