उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से दोस्त की शादी में शामिल होने आए युवक पर कुछ लोगों ने कटर से हमला कर दिया, जिससे उसके सिर और गर्दन में गहरा जख्म बन गया। युवक को इलाज के लिए सिविल अस्पताल यमुनानगर लाया गया, जहां उसे 20 टांके लगाए गए। वहीं उसकी खराब हालत को देखते हुए उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। घायल की पहचान 21 वर्षीय साहिल पुत्र मकसूद निवासी गांव हबीबपुर, सहारनपुर(यूपी) के रूप में हुई है। साहिल की मां मुनसरीना ने बताया कि रविवार की सुबह करीब 11 बजे उसका बेटा यमुनानगर के शादीपुर में अपने एक दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए आया था। शादी में जाते और आते समय मारपीट सुबह जब वह शादीपुर की राजपुर कॉलोनी में अपनी बुलेट बाइक पर पहुंचा तो कुछ युवकों ने उसे रोक उसके साथ बिना किसी बात के मारपीट शुरू कर दी, जिसके बाद वे लोग वहां से फरार हो गए। बेटे ने इसकी शिकायत दिन में सदर थाना यमुनानगर में दी, जिसके बाद वह शादी में शामिल होने के लिए चला गया। इसके बाद रात को जब वह शादी से वापिस लौट रहा था तो वही लोगों ने उसे फिर से घेर लिया। इस दौरान हमलावरों ने उसके ऊपर कटर से वार किया। एक हमलावर ने कटर उसके सिर में मारा, जिससे उसके सिर से लेकर गर्दन तक गहरा जख्म बन गया। पीजीआई चंडीगढ़ किया रेफर मुनसरीना ने बताया कि उसकी एक रिश्तेदार राजपुर कॉलोनी में रहती है। उसे पता चला कि कुछ युवकों ने मिलकर एक बाइक सवार को काफी पीटा है। सूचना मिलने पर वह मौके पर पहुंची और उसके बेटे साहिल को पहचान कर तुरंत उसे फोन पर जानकारी दी। ऐसे में वह साहिल को अस्पताल लेकर पहुंची कुछ समय बाद वह भी सहारनपुर से वहां पर आ गई। उसने देखा कि बेटे को सिर व गर्दन पर गहरा जख्म बन गया है। डॉक्टर ने उसे 20 टांके लगाए हैं। उसका बेटा अभी कुछ बोल नही रहा है। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए आज सोमवार को उसके बेटे को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है। उन्होंने पुलिस को भी शिकायत सौंपी है। झगड़े की असल वजह क्या है यह अभी उनको भी नहीं मालूम।
https://ift.tt/1s6WGFt
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply