औरैया में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर अटसू क्षेत्र के ग्राम बल्लापुर के पास बालू से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दुर्घटना में ट्रक चालक सनी (लगभग 40 वर्ष) की दबकर मौत हो गई। वह मैनपुरी जिले के करहल थाना अंतर्गत ग्राम सल्लामऊ (सल्लापुर) का निवासी था। सोमवार को सनी जालौन जनपद की ओर से बालू लेकर इटावा की तरफ जा रहा था। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर किलोमीटर 257 पर ग्राम बल्लापुर के पास पहुंचने पर उसने आगे खड़ी एक चार पहिया वाहन को देखा। वाहन को देखकर चालक ने ट्रक को एक्सप्रेसवे कट से औरैया की ओर तेजी से मोड़ा। इस दौरान ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। बालू सड़क पर फैल गई और चालक केबिन में दब गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने फंसे हुए चालक को बाहर निकाला और चिचौली अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोतवाली प्रभारी ललितेश त्रिपाठी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया की जा रही है। दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को एक्सप्रेसवे से हटाकर किनारे कर दिया गया है। घटना के कारणों की जांच की जा रही है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, औरैया/जालौन सीमा पर यमुना के पास कथित तौर पर खनन की चेकिंग चल रही थी। बताया जा रहा है कि चालक सनी ने वहां से ट्रक भगाना शुरू कर दिया था। बल्लापुर के पास एक चार पहिया वाहन ने ट्रक को ओवरटेक कर आगे लगा दिया, जिसके बाद सनी ने ट्रक को औरैया की ओर मोड़ा और यह दुर्घटना हुई। हालांकि, चेकिंग करने वाले कौन थे या आगे आई गाड़ी में कौन था, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। खनन अधिकारी वशिष्ठ यादव से बात करने को फोन लगाया गया लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया
https://ift.tt/ZW0L287
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply